Thursday, December 19, 2024

काली देह पे खेलन आयो री मेरो वारो सो कन्हैया- भागवत संकीर्तन ही हमारे जीवन का मूल मंत्र-पंडित देवेन्द्र भार्गव

Spread the love

दिनांक 7-6-2024 श्योपुर  कराहल

]

श्री मत भागवत कथा के पांचवें दिवस पर श्रीकृष्ण की वाल लीलाओं की कथा सुनाई गई।

कराहल:- कराहल वनांचल के मेहरबानी गाँव के समीप स्थित जंगल के बीच सिद्ध स्थान डिगबार सरकार पर चल रही श्री मद भागवत कथा के आज पाचवे दिन भागवताचार्य पंडित देवेन्द्र भार्गव के मुखारविंद से श्री कृष्ण की वाल लीलाओं और कालिया देह एवम् गोवर्धन महाराज की कथाओं से भक्तों को श्रवण कराया।
सुखदेव मुनि कहते है कि जब भगवान् गईय्या चराने गये तब सखा बोले की काली देह के पास गेंद का खेल खेलने लगे। रेशम की गेंद चन्दन को डंडा लेकर खेल खेलने लगे।ब्रम्ह लोक से सभी देवता इस खुबसूरत दृश्य को देख रहे थे।भगवान् को पहले से मालूम था मुझे काली देह मे कूद कर कालिया नाग का नाथन करना है। जैसे ही गेंद काली देह मे गई जैसे ही भगवान् श्री कृष्ण काली देह मे कूद गए।
जैसे ही भजन संकीर्तन हुआ तो काली देह पे खेलन आयो रे मेरो वारो सो कन्हैया
इसके साथ ही भक्त झूम उठे और नाचने लगे तालियों की गढगढाहट से भागवत पांडाल गूंज उठा

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news