Tuesday, December 24, 2024

सुधारे गये हैंडपम्प के संबंध में बुलेटिन जारी संबंधित गांव के व्यक्ति कर सकते है पुष्टि, सुधार न हो तो दे जानकारी

Spread the love

श्योपुर, 15 -4-2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा ग्रीष्मकाल में पेयजल की उपलब्धता के संबंध में किये जा रहे उपायो के तहत अब पीएचई विभाग द्वारा पेयजल स्त्रोतो तथा हैंडपम्पो की मरम्मत के संबंध में प्रतिदिन पेयजल बुलेटिन जारी किया जायेगा। संबंधित गांव के व्यक्ति सुधार हुआ है या नही इसकी पुष्टि कर सकते है और यदि सुधार एवं मरम्मत नही की गई है, तो उसकी जानकारी 4 दिन में प्रदान कर सकते है। पेयजल स्त्रोतो की मरम्मत के संबंध में भ्रामक जानकारी देने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
इन निर्देशो के क्रम के कार्यपालन यंत्री  शुभम अग्रवाल द्वारा दिनांक 14 अप्रैल को 19 हैंडपम्पो की मरम्मत कर सुधार किया गया तथा ग्राम बुढेरा में नलजल योजना अंतर्गत नवीन बोर किया गया है। इसी प्रकार ओछापुरा हाईस्कूल परिसर में बोर की सफाई का कार्य किया गया। जिन हैंडपम्पो की मरम्मत कर सुधार किया गया है, उनमें श्योपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम रामबडौदा में रोड किनारे बरगद पेड के पास, आदिवासी बस्ती रामबडौदा, ग्राम छीताखेडली रोड किनारे, ग्राम आमल्दा में तेजाजी महाराज का स्थान एवं आमल्दा में भैरू वाला हैंडपम्प शामिल है। कराहल विकासखण्ड के ग्राम कानरखेडा में स्कूल के पास, उधमपुरा कुशवाह बस्ती तथा भोटूपुरा में देवस्थान के पास स्थित हैंडपम्प की रिपयेरिंग कर चालू किया गया है।
विजयपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम अर्रोदरी में आंगनबाडी के पास, कुए के पास, पप्पू के घर के पास, कुए के पास, नवल सिंह के घर के पास, लक्खू के घर के पास, सरपंच के खेत के पास तथा नसीरपुरा में हैंडपम्प सुधारे गये है। ग्राम मढा तथा ग्राम गढी में शीतला मंदिर के पास, ग्राम रनावद में आगनबाडी के पास तथा ग्राम अनिदा में हनुमान मंदिर के पास हैंडपम्पो को सुधार कर चालू किया गया है।
उक्त निर्देशो के क्रम में पीएचई विभाग द्वारा प्रत्येक दिन सुधारे गये हैंडपम्प, मोटर पम्प तथा अन्य पेयजल स्त्रोतो के संबंध में बुलेटिन जारी किया जायेगा। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री पीएचई  शुभम अग्रवाल के मोबाइल नंबर 6387520477 पर सूचना दी जा सकती है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news