जीजा ने अपने साथियों संग मिलकर साले का किया अपहरण, राजस्थान चंबल के किनारे सुनसान इलाके में ले जाकर कर दी हत्या।
घटना में संलिप्त 03 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनाँक 25 मार्च 2023
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के कुशल मार्गदर्शन, अति. पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर के निर्देशन में श्योपुर पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है जहाँ पुलिस टीम द्वारा मानपुर थानांतर्गत सामरसा से गुम हुए युवक की लाश मिलने की घटना खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।
घटनाक्रम- पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बाताया कि दिनांक 19/03/24 को थाना मानपुर पर सूचनाकर्ता गिर्राज गुर्जर ने अपने परिजनों सहित पुलिस को सूचना दी कि दिनांक 18/03/24 को उसका भतीजा भैरु गुर्जर ग्राम दांतरदा की बोल कर घर से गया था लेकिन घर पर वापस नहीं आया उक्त रिपोर्ट पर से थाना मानपुर में गुम इंसान क्र. 07/24 कायम किया गया।
गुमइंसान की सूचना मिलने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते आसपास के इलाके में तफ्तीश शुरू कर दी एवं गुमशुदा के रिश्तेदार एवं उसके साथियों से पूछताछ कर उनके बयान लिए गए जिसमें परिवारजनों ने 3 से 4 व्यक्तियों पर संदेह जाहिर होना बताया जाँच दौरान गुमशुदा के चचेरे भाई द्वारा बताया कि भैरु गुर्जर को राजू गुर्जर कलारना वाला, हीरा गुर्जर नरौला वाला, श्यामलाल गुर्जर बाजुली का अपने साथ उसके मामा के द्वारा दी गयी स्पलेन्डर मोटर सायकल पर जबदस्ती अपने साथ सवाई माधौपुर तरफ लेकर चले गये हैं। जिसपर से 70/24 धारा 365,34 भादवि कायम कर आरोपीगण एवं अपहृत युवक के संबंध में पतारसी की जा रही थी इस दौरान राजस्थान पुलिस को पाली घाट के आगे गुढला के पास चंबल के किनारे मिलने एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी वह शव संभवतः सामरसा से गुम युवक का हो सकता है
इसकी सूचना मिलने पर शिनाख्ती हेतु एसडीओपी श्योपुर राजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना मानपुर एवं चौकी सामरसा के पुलिस बल सहित सहित फिंगर प्रिंट डॉग स्क्वॉड एवं सायबर सेल की टीम को घटना स्थल पर रवाना किया साथ ही इस मामले में संदेही हीरा गुर्जर, राजू गुर्जर की तलाश की गई जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारी घटना का पर्दाफाश हुआ और पता चला कि हीरा ने वर्ष 2023 में अपहृत की बहन के साथ बलात्कार किया था जिसकी पीडिता के द्वारा थाना खण्डार में बलात्कार की रिपोर्ट लिखवाई थी। जिसमें हीरा गुर्जर जेल मे गया था। बाद मे इस मामले का सामाजिक स्तर पर समझौता हो गया था
जिसमें हीरा को यह शर्त रखी गयी थी कि आप पीडिता से शादी करोगे एवं उसके बैंक खाते में 25 लाख रुपये जमा करोगे या 05 बीघा जमीन उसके नाम कराओगे। उक्त समझौते के 25 लाख रुपये राम सिंह के पास जमा किये गये थे। उसके बाद हीरा गुर्जर ने अपने साथी ग्राम कलारना का राजू गुर्जर एवं बालापुरा का बल्लू गुर्जर एवं श्यामलाल गुर्जर को समझौते के पैसे वापस लेने को लेकर बात बताई और चारों आरोपियों द्वारा इस संबंध में गुमशुदा के परिवारजनों एवं रिश्तेदारों को कभी फोन करके तो कभी रास्ते में आते जाते समय पैसे वापस देने की बात कही पैसे वापस न देने पर परिवार में किसी के साथ कोई भी अनहोनी करने की धमकी दी गई। आरोपियों से और अधिक पूछताछ पर उन्होने बाताया कि गुमशुदा के घरवाले व रिश्तेदारों पर जब धमकी का कोई असर नहीं हुआ तो चारों ने मिलकर मानपुर में मिलकर भैरु गुर्जर का अपहरण कर हत्या करने की साचिश रची इसके लिए उन्होनें कैथुदा चौकी के आगे पाली घाट की तरफ गुढला सुनसान चंबल के बीहड वाले स्थान का चुनाव किया अपनी साजिश को अंजाम देने लिए दिनांक 18.03.2024 को आरोपी जीजा हीरा गुर्जर अपने साथी राजू गुर्जर, श्यामलाल गुर्जर के साथ मिलकर दांतरदा आए और अपने साले भैरू को दांतरदा बुलाया फिर उसके बाद उसे उसकी हीरो स्पलेण्डर मोटरसायकिल सहित पाली घाट से आगे चिन्हित स्थान पर ले गए। किसी को शक न हो इसलिए भैरू का मोबाइल दांतरदा में ही फेंक दिया। घटना स्थल पर पहुँचने के बाद सभी ने शराब पी शराब पीते पीते भैरू को नशा हो गया भैरू को नशे की हालात में देखकर तीनों ने अपनी साजिश को अंजाम दिया जिसमें गमछे से भैरू का गला घोंटकर हत्या कर दी इसकी सूचना अपने साथी बल्लू गुर्जर को देकर भैरू की मोटरसायकिल वहीं झाडियों में छुपा दी। पूरे प्रकरण का खुलासा होने पर इसमें धारा 302 भादवि का इजाफा किया जा रहा है एवं आरोपियों को रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
इस पुरे मामले के धटना क्रम में रफ्तार आरोपी गण
1. राजू पिता ब्रजमोहन गुर्जर उम्र 29 साल नि. ग्राम कलारना थाना कोतवाली जिला श्योपुर
2. हीरा उर्फ हीरा लाला पिता राम अवतार गुर्जर उम्र 31 साल नि. ग्राम जयलालपुरा (नरोला) थाना खण्डार जिला सवाई माधौपुर राजस्थान
3. बल्लू उर्फ सरवन गुर्जर नि बालापुरा थाना मानपुर जिला श्योपुर
आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसडीओपी श्योपुर राजीव कुमार गुप्ता के निर्देशन निम्नलिखित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही – थाना मानपुर- थाना देहात- चौकी सामरसा- थाना रघुनाथपुर- प्रौद्योगिकी सेल-
थाना प्रभारी निरी. गोपाल सिंह सिकरवार, प्रआर अजय तोमर, आर. अमृतपाल, आर. शिवकुमार थाना प्रभारी देहात निरी सुधीर हिनारिया । संस्थान प्रभारी उनि श्यामवर सिंह तोमर, पीआरओ डेमोक्रेट जादौन, आर. लक्ष्मीनारायण बड़ैल, आर. मनोज शर्मा। थाना प्रभारी उनि रवि कुशवाह, पीआर किरण कुशवाह, पीआर आर देवेन्द्र गुर्जर, पीआर। पीआर.आर. संजय स्टूडियो, (साइबर सेल) आर. राजवल्लभ, (साइबर सेल), आर. जयकुमार (सायबर सेल) आर. बलवीर (डॉग स्क्वाड) पी.आर.आर. अभिषेक रघुवंशी (फिंगर प्रिंट), आर. सूरज पौंडे (फिंगर प्रिंट