श्योपुर, 13 फरवरी 2024
कलेक्टर संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में तहसीलदार वीरपुर भारतेन्दु सिद्धार्थ गौतम द्वारा ग्राम पांचो में स्थित दो हेक्टयर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। साथ ही अतिक्रामक से 50 हजार रूपये की अर्थदंड वसूली भी की गई।
तहसीलदार वीरपुर गौतम ने बताया कि अतिक्रामक लक्ष्मण सिंह द्वारा ग्राम पांचो स्थित सर्वे नंबर 1020/10, 1011/8/2 में स्थित दो हेक्टयर शासकीय भूमि पर फसल बोकर अतिक्रमण कर लिया गया था। राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त भूमि पर फसल नष्ट कर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्यवाही की गई।
BREAKING NEWS