Tuesday, July 22, 2025

तीन पंचायतों में उप निर्वाचन 22 जुलाई को श्योपुर जिले में 8 मतदान केन्द्रों पर डाले जाएंगे वोट

Spread the love

श्योपुर, 20 जुलाई 2025।
जिले में पंचायत उप निर्वाचन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा के निर्देशन में 22 जुलाई, मंगलवार को तीन पंचायतों में सरपंच पद के लिए मतदान कराया जाएगा। इसके लिए कुल 8 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

श्योपुर विकासखण्ड की पंचायत दलारना कलां, तथा कराहल विकासखण्ड की पंचायत मोरावन एवं जाखदा में वोटिंग होगी। दलारना कलां में 3, मोरावन में 3, तथा जाखदा में 2 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं स्थानीय निर्वाचन प्रभारी श्री संजय जैन ने जानकारी दी कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं। इसके तहत सेक्टर अधिकारी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति भी कर दी गई है।

रिटर्निंग ऑफिसर कराहल विकासखण्ड सुश्री रोशनी शेख ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक संपन्न कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

गौरतलब है कि जिले में सरपंच के कुल पांच रिक्त पदों में से पिपरानी एवं सिलपुरी पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचन हो जाने से अब केवल तीन पंचायतों में मतदान की आवश्यकता रह गई है।

प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर मतदान करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में भागीदारी निभाएं।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news