Wednesday, July 23, 2025

सड़क हादसे में घायलों की जान बचाकर “राह-वीर” बने श्योपुर के दो युवक

Spread the love

कलेक्टर ने पुरस्कार हेतु परिवहन आयुक्त को भेजा प्रस्ताव

श्योपुर, 17 जुलाई 2025
श्योपुर जिले के दो युवाओं ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों की जान बचाकर “राह-वीर योजना” के तहत सम्मान पाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने इस सराहनीय कार्य के लिए  मुकेश मीणा और  उदयभान रावत के नाम परिवहन आयुक्त को प्रस्तावित किए हैं, जिन्हें 25-25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर के भीतर अस्पताल पहुंचाने के लिए “राह-वीर योजना” संचालित की जा रही है। योजना के तहत ऐसे नागरिकों को 25 हजार रुपये की राशि एवं सम्मान प्रदान किया जाता है, जो हादसे के समय तत्काल सहायता उपलब्ध कराकर पीड़ितों की जान बचाते हैं।

श्योपुर में यह उदाहरण 25 मई 2025 की रात सामने आया, जब रात लगभग 11:30 बजे भाजपा कार्यालय के सामने श्रीमती वर्षा आदिवासी एवं  सोमेश आदिवासी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के तुरंत बाद मुकेश मीणा एवं  उदयभान रावत ने त्वरित सहायता करते हुए दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जिससे समय पर उपचार शुरू हो सका और उनकी जान बचाई जा सकी।

इस मानवीय और साहसी कार्य को दृष्टिगत रखते हुए दोनों युवकों को राह-वीर योजना के अंतर्गत 25-25 हजार रुपये की राशि देने का प्रस्ताव कलेक्टर द्वारा भेजा गया है। यह योजना समाज में जागरूकता और सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने का एक प्रेरक उदाहरण बनती जा रही है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news