Wednesday, July 23, 2025

फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित — श्योपुर पुलिस की सख्ती तेज हत्या के प्रयास और गंभीर धाराओं में वांछित हैं दोनों आरोपी, मुरैना के रहने वाले

Spread the love

श्योपुर, 08 जुलाई 2025
जिले की ढोढर और सेंसईपुरा पुलिस थानों में दर्ज गंभीर आपराधिक मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों पर श्योपुर पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

मप्र पुलिस रेगुलेशन के पैरा 80-बी(1) के तहत जारी आदेश में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम देने की घोषणा की गई है।

इन पर है इनाम:

1.बंटी पुत्र नारायण रावत
 निवासी – रायडी, थाना टेंटरा, जिला मुरैना
 अपराध – थाना ढोढर में अपराध क्रमांक 47/25, धारा 119(1), 115(2), 351(3), 296, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज।

2.योगेन्द्र पुत्र राजवीर गुर्जर
निवासी – तिलौंधा, थाना सरायछोला, जिला मुरैना
 अपराध –

  • थाना ढोढर में अपराध क्रमांक 47/25, वही धाराएँ

  • थाना सेंसईपुरा में अपराध क्रमांक 37/24, धारा 307 (हत्या का प्रयास), 294, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज।

 क्या बोले पुलिस अधीक्षक?

एसपी  वीरेन्द्र जैन ने साफ कहा है कि जिन भी व्यक्तियों को इन आरोपियों की जानकारी हो, वे पुलिस को सूचित करें। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और इनाम की राशि प्रदान की जाएगी।

 अपराधों में तेजी से हो रही कार्रवाई

श्योपुर पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। अब इनाम घोषित किए जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि आरोपी जल्द गिरफ्त में आ सकेंगे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news