श्योपुर, 08 जुलाई 2025
नरवाई (पराली) जलाने की समस्या से निपटने और स्मार्ट खेती को बढ़ावा देने के लिए अब शासन किसानों को हैप्पी सीडर, सुपर सीडर और स्मार्ट सीडर जैसे आधुनिक कृषि यंत्रों की खरीदी पर भारी अनुदान देने जा रहा है।
ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर 5 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कलेक्टर अर्पित वर्मा के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा इस योजना को जिले में सक्रिय रूप से लागू किया जा रहा है।
कितना मिलेगा अनुदान?
-
सुपर सीडर पर मिलेगा ₹1,20,000 तक का अनुदान
-
हैप्पी सीडर व स्मार्ट सीडर पर मिलेगा ₹84,150 का अनुदान
कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ये यंत्र किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
स्मार्ट सीडर — कम लागत, ज्यादा फायदा
सहायक कृषि यंत्री के अनुसार, स्मार्ट सीडर दरअसल सुपर सीडर का ही विकल्प है, जिसे कम हॉर्सपावर वाले ट्रैक्टर से भी आसानी से चलाया जा सकता है।
यह मशीन उस पंक्ति की नरवाई को काटकर, जुताई कर, मिट्टी में मिला देती है जिसमें बुआई की जाती है, जिससे पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ती और मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है।
किसानों के लिए सुनहरा अवसर
यह योजना न केवल किसानों की उत्पादन लागत को घटाएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी बड़ा कदम साबित होगी।
कृषि विभाग द्वारा किसानों से अपील की गई है कि समय पर पोर्टल पर आवेदन कर इस अनुदान योजना का लाभ लें।
आवेदन कैसे करें?
पोर्टल: ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल
आवेदन तिथि: 5 जुलाई से शुरू
आवश्यक दस्तावेज: आधार कार्ड, ट्रैक्टर पंजीयन प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक आदि