श्योपुर, 06 जुलाई 2025
पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के अंतर्गत अब युवाओं को 25 दुधारू पशुओं की डेयरी इकाई लगाने के लिए 42 लाख रुपये तक का बैंक ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के तहत एससी-एसटी वर्ग को 33 फीसदी तथा सामान्य वर्ग को 25 फीसदी तक सब्सिडी का प्रावधान भी है।
उप संचालक पशुपालन डॉ. सुभाषबाबू दौहरे ने बताया कि कलेक्टर अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार जिले में डेयरी उद्योग में रुचि रखने वाले युवाओं को इस योजना का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत 25 गायों की डेयरी इकाई पर 38 लाख रुपये तथा 25 भैंसों की इकाई पर 42 लाख रुपये तक ऋण दिया जाएगा। इसके लिए हितग्राही के पास कम से कम 3.5 एकड़ भूमि होना आवश्यक है, जिस पर पशुशाला, भूसा घर और अन्य आवश्यक संरचनाएं निर्मित की जा सकें।
इस योजना की एक विशेषता यह भी है कि हर दो साल में हितग्राही ऋण का नवीनीकरण कर सकता है और कम से कम 8 बार तक योजना का लाभ लिया जा सकता है।
इच्छुक युवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना की विस्तृत जानकारी और मार्गदर्शन के लिए उप संचालक पशुपालन कार्यालय, श्योपुर से संपर्क किया जा सकता है।