Wednesday, July 23, 2025

पशुओं से फसल की सुरक्षा के लिए राहत : खेत पर जाली लगाने का आधा खर्च उठाएगी सरकार

Spread the love


दिनांक: 04 जुलाई 2025

श्योपुर – अब उद्यानिकी फसल उगाने वाले किसानों को अपनी फसलों को जंगली पशुओं से बचाने में बड़ी राहत मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय बागवानी एकीकृत विकास कार्यक्रम के तहत खेतों पर जाली लगाने पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, इस योजना में किसानों को खेत के चारों ओर गेलनवाईज जाली लगवाने की सुविधा दी गई है। इस योजना का उद्देश्य सब्जी, फल, फूल एवं मसाला फसलों को नष्ट करने वाले जंगली पशुओं से सुरक्षा प्रदान करना है।

आयुक्त उद्यानिकी के मुताबिक जाली लगाने पर प्रति रनिंग मीटर खर्च लगभग 300 रुपये आता है। यदि कोई किसान 1000 रनिंग मीटर जाली लगवाता है तो कुल खर्च 3 लाख रुपये होगा, जिसमें से 1.5 लाख रुपये सरकार द्वारा अनुदान के रूप में दिए जाएंगे तथा शेष राशि किसान को स्वयं वहन करनी होगी।

👉 कैसे करें आवेदन:
इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभागीय पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए जा चुके हैं।

यह योजना न केवल फसलों की रक्षा करेगी, बल्कि किसानों को आर्थिक रूप से भी सशक्त बनाएगी। जंगली जानवरों से बार-बार होने वाली क्षति अब कम होगी और उत्पादन में वृद्धि की संभावना बढ़ेगी।

 संपर्क करें:
अधिक जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन के लिए किसान उद्यानिकी विभाग की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।

 सरकार की इस पहल से किसानों को होगी बड़ी राहत, फसलें रहेंगी सुरक्षित और आमदनी होगी सुनिश्चित।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news