Wednesday, July 23, 2025

गांजे की तस्करी पर आवदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 किलो 90 ग्राम मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

 

श्योपुर, 22 मई 2025

जिला श्योपुर में नशे के कारोबार पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक  वीरेंद्र जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रवीण भूरिया के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

आज दिनांक 22 मई को एसडीओपी बड़ौदा प्रवीण अष्टाना के निर्देशन में आवदा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। मुखबिर की सूचना पर ग्राम मसावनी-बड़ौदा रोड स्थित बछेरी तिराहा बस स्टॉप पर दबिश दी गई, जहाँ एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर आरोपी जीतेंद्र उर्फ जीतू जाट (पुत्र रोशन सिंह जाट, उम्र 40 वर्ष, निवासी बम्होरीहाला, थाना आवदा) के कब्जे से एक काले बैग में पीले टेप से पैक किए गए पैकेट में रखा मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 2 किलो 90 ग्राम बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹25,000 बताई जा रही है।

आरोपी के खिलाफ थाना आवदा में अपराध क्रमांक 48/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

कार्रवाई में रहे ये अधिकारी सक्रिय:

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना बड़ौदा प्रभारी निरीक्षक सत्यम गुर्जर, थाना आवदा प्रभारी उनि राहुल रघुवंशी, चौकी पांडोला प्रभारी सउनि श्यामवीर यादव, सउनि टीकाराम रावत, प्रआर धर्मेंद्र सिंह तोमर, रविंद्र सिंह तोमर, अखिलेंद्र सिंह, महिला आरक्षक प्रियंका जादौन, आरक्षक विनोद कुशवाह, रामगोविंद कुशवाह, रामकुमार, नर सिंह एवं मनोज शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस की यह सख्ती आगे भी जारी रहेगी। आमजन से भी अपील की गई है कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में सहयोग करें

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news