Wednesday, July 23, 2025

विपक्षी नेताओं पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में राष्ट्रपति के नाम कांग्रेस का ज्ञापन

Spread the love

श्योपुर, 16 अप्रैल 2025

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देश पर आज श्योपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा गया। ज्ञापन में विपक्षी नेताओं, विशेष रूप से श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण और लोकतंत्र विरोधी बताया गया है।

ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार लोकतंत्र की आत्मा को आहत करते हुए ईडी, सीबीआई, और आयकर विभाग जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि वे इस गंभीर मामले में स्वतः संज्ञान लें और केंद्र सरकार से जवाब तलब करें कि बिना किसी नई शिकायत के वर्षों पुराने प्रकरण को क्यों पुनः खोला गया।

कांग्रेस ने यह भी मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र न्यायिक जांच कराई जाए, ताकि लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं की साख बनी रहे

यह ज्ञापन मध्य प्रदेश के सभी जिलों, तहसीलों और संभागों में कांग्रेस इकाइयों द्वारा सौंपा जा रहा है, ताकि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद तक जनता की असहमति की आवाज़ पहुंचे

कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार लोकतंत्र की आत्मा को आहत कर रही है और ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है।

कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि वे स्वतः संज्ञान लें और केंद्र सरकार से जवाब तलब करें कि बिना किसी नई शिकायत के वर्षों पुराने मामलों को फिर से क्यों खोला जा रहा है।

कांग्रेस ने निष्पक्ष और स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की है, जिससे लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं की साख बनी रहे।

ऐसे ज्ञापन मध्यप्रदेश के सभी जिलों, तहसीलों और संभागों में सौंपे जा रहे हैं, ताकि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद तक जनता की असहमति की आवाज़ पहुंचे।

देश-दुनिया की हर खबर सबसे पहले, जुड़िए Crime National News के साथ

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news