श्योपुर, 16 अप्रैल 2025।
मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनें एक बार फिर खुशी से झूम उठीं, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंडला जिले के टिकरवारा से आयोजित भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त का तोहफा सिंगल क्लिक से उनके खातों तक पहुँचा दिया।
श्योपुर जिले की 1 लाख 9 हजार 519 बहनों को सीधे 1250-1250 रुपये की राशि उनके बैंक खातों में मिली, जिसकी कुल राशि 13 करोड़ 44 लाख 74 हजार 150 रुपये रही। ये सिर्फ पैसा नहीं, बल्कि बहनों के आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की एक मजबूत कड़ी बन चुकी योजना है।
🔹 किस क्षेत्र की कितनी बहनें बनीं लाभार्थी?
-
नगरपालिका श्योपुर – 11,820
-
नगर परिषद बड़ौदा – 3,425
-
नगर परिषद विजयपुर – 2,843
-
जनपद पंचायत श्योपुर – 44,188
-
जनपद पंचायत कराहल – 11,744
-
जनपद पंचायत विजयपुर – 35,499
🟢 पेंशन हितग्राहियों के लिए भी आई खुशखबरी
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 56.67 लाख पेंशन हितग्राहियों को 324 करोड़ रुपये और 25 लाख बहनों के सिलेंडर रिफलिंग के लिए 57 करोड़ रुपये की राशि का भी अंतरण किया।
श्योपुर जिले में 39 हजार 994 हितग्राहियों को 2 करोड़ 39 लाख 96 हजार 450 रुपये मिले, जिनमें वृद्धजन, विधवाएं, दिव्यांगजन, परित्यक्ता और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थी शामिल रहे।
✨ मुख्यमंत्री बोले:
“हमारी बहनें सिर्फ परिवार की रीढ़ नहीं, समाज की ताकत हैं। लाड़ली बहना योजना से बहनों को आत्मनिर्भर बनाना हमारा संकल्प है