Saturday, April 19, 2025

समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिए पंजीयन 31 मार्च तक 2600 रूपये प्रति क्विंटल पर होगी खरीदी

Spread the love

श्योपुर, 22 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशन में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन का कार्य जारी है, जिले में 33 पंजीयन केन्द्र बनाये गये है। जिन पर किसानों द्वारा पंजीयन कराया जा रहा है। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये किसान 31 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं। शासन द्वारा 2600 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदी की जायेगी, इसके अंतर्गत 2425 रूपये प्रति क्विंटल की दर निर्धारित की गई है, जबकि 175 रूपये प्रति क्विंटल के मान से राज्य सरकार द्वारा किसानों को बोनस दिया जायेगा। इस प्रकार एक क्विंटल के विक्रय पर किसानों को 2600 रूपये प्राप्त होंगे।
फूड आफिसर सुनील शर्मा ने बताया कि पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था श्योपुर जिले की 33 सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर की गई है, इसके साथ ही एम.पी. किसान एप के माध्यम से भी निशुल्क पंजीयन किया जा सकता है। किसान स्वयं के मोबाईल से एम.पी. किसान एप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकते है। इसके अलावा एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे के माध्यम से भी किसान पंजीयन करा सकते है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news