श्योपुर जिले में भारी बारिश बड़ौदा बना टापू, पड़ोसी राज्य से संपर्क टूटा बड़ौदा का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा लोग अपनी जान बचाने के लिए मकान पर चढ़े मुख्य बाजार की दुकानों में तीन-तीन फीट पानी 12 घंटों की बारिश ने नदी, नालों को भर दिया
मोती डोंगरी,बंजारा डेम के ऊपर से पहली बारिश में ही ओवर फ्लो हुआ
श्योपुर –
ज़िला मुख्यालय पर गुरुवार की शाम रात्रि के दस बजे से पानी बरसना शुरू हुआ जो पूरी रात भर बरसते हुए प्रातः काल दस बजे तक लगातार बरसात होती रही। मात्र एक-दो घंटे रिमझिम -रिमझिम बरसा उसके बाद तीन बजे शुक्रवार से ज़ोरदार बर्षा होने लगी। यह पानी मात्र श्योपुर में ही नहीं ज़िले के आसपास चौतरफा वर्षा होने से नदी-नाले पूरी तरह उफान पर आ गए। जिसको देखकर क्षेत्रीय किसानों के चेहरों पर ख़ुशी की लहर आ गई। वही श्योपुर जिले की तहसील बड़ोदा में बाढ़ के हालत उत्पन्न हो गये स्वास्थ्य केंद्र में 5 फीट करीब पानी भरा तो पुलिस थाना और एसडीओपी कार्यालय में भी पानी भर गया चरों और अफरा तफरी का माहोल बन गया दुसरे दिन जाकर लोगों को राहत मिली इससे पूर्व आम नागरिक गर्मी से बेहद परेशान थे। शुक्रवार से आम नागरिकों को राहत मिली फिलहाल मौसम ठंडा हो गया है।
135.2 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज
श्योपुर जिले में 06 जुलाई को 135.2 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 06 जुलाई 2024 को श्योपुर में 193, बडौदा में 334, कराहल में 98, विजयपुर में 15, वीरपुर में 36 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। इस वर्ष दिनांक 01 जून 2024 से अभी तक जिले में कुल 281.84 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक 211.58 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।