Monday, December 23, 2024

रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

Spread the love

श्योपुर, 02 जुलाई 2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों के लिए रजिस्ट्रीकरण तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये है।
जारी आदेश के अनुसार जनपद पंचायत श्योपुर, कराहल एवं विजयपुर क्षेत्र के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही अपर कलेक्टर को संपूर्ण जिले के अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगरपालिका परिषद श्योपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्योपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार श्योपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगरपरिषद विजयपुर के लिए तहसीलदार विजयपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार विजयपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नगरपरिषद बडौदा के लिए तहसीलदार बडौदा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार बडौदा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। नगरपालिका परिषद श्योपुर के लिए अपर कलेक्टर तथा नगरपरिषद विजयपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी विजयपुर एवं नगरपरिषद बडौदा के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्योपुर अपीलीय अधिकारी रहेगे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news