Sunday, December 22, 2024

जिला अस्पताल बना महखाना महिला वॉर्ड प्रसूताओ के लिए बने स्पेशल रूम में चल रही शराब पार्टी

Spread the love

 

अस्पताल में चल रही शराब पार्टी वीडियो हुआ वायरल

जिला अस्पताल श्योपुर के मेटरनिटी वार्ड का मामला

प्रसूताओ के लिए बने स्पेशल रूम में चल रही शराब पार्टी

श्योपुर जिला अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में

कुछ दिन पहले भी इसी प्रकार का मामला आया था सामने

जिला अस्पताल बना महखाना महिला वॉर्ड में चल रही शराब पार्टी

श्योपुर दिनांक 2/7/2024

जिला अस्पताल से मेंटरनिटी वार्ड में शराब पीने का मामला सामने आया है जहां जिला अस्पताल के मेंटरनीट वार्ड में फर्स्ट फ्लोर पर डिलिवरी के बाद जच्चा बच्चा और परिजनों के लिए स्पेशल वार्ड न 3 में कुछ लोगो के रहने का मामला सामने आया है और वार्ड के अंदर शराब के जाम झलकाए जा रहे हैं ये स्पेशल वार्ड जो की मरीजों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं लेकिन जिला अस्पताल में इस सुविधा को मरीजों को नही शराबियों के दिया जा रहा है इस पूरे मामले की जानकारी श्योपुर जिला अस्पताल सिविल सर्जन दिलीप सिंह सिकरवार को भी दी गई थी की यहा पर कुछ लोगो को जबरदस्ती मेटरनिटी वार्ड प्रभारी द्वारा ठहराया हुआ है लेकिन पूरे मामले को अनसुना किया गया है और अब शराब पीने और गलत तरीके से महिला वॉर्ड में ठहरने की बात सामने आई है जो अस्पताल प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़े करती है आखिर वायरल वीडियो का सच क्या है कलेक्टर श्योपुर द्वारा  संज्ञान में लेकर इस पर निष्पक्ष जांच होना चाहिए 

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news