Monday, December 23, 2024

पेट्रोल पंप संचालकों की मनमानीऔर प्रशासन की अनदेखी के चलते ग्राहकों को नहीं मिलती मूलभूत सुविधा

Spread the love

दिनांक 15-6-2024

मामला श्योपुर शहर के बाईपास रोड़ शिवनगर कॉलोनी स्थित इंडियन ऑइल पेट्रोल पंप का है जहां पर प्रसाधन, पानी और टायर मै भरने वाली हवा का अभाव है आखिर प्रशासन नीद से कब जागेगा और श्योपुर जिले के ग्राहकों को सुविधा मुहैया करा पाएगा पंप मालिक घर होते हैं और मैनेजर आराम फरमाते हैं जब पत्रकार द्वारा पूछा गया तो कर्मचारी साफ बोलते हैं हमारी कोई जवाब दारी नहीं है कोई पानी मांगेगा तो हम थोड़े ही पिलाएंगे वही हवा भरने की बात पूछा गया तो स्टॉफ झगड़े पर उतारू हो गया वहां पर एयर मशीन दिखाने के लिए कबाड़ लगा रखी है

जिसमें कोई मैकेनिक पार्ट नहीं लगे हैं मात्र शो पीस खड़ी की हुई है वहीं दिखाने को हवा कैंप्रेशर लगा है जिसमें एयर मीटर जीरो हैं और नहीं हवा भरने बाला कोई कर्मचारी है जब पंप मालिक से बात की तो बोले की हवा भरने का वेतन हम थोड़े ही देंगे आखिर जबाबदार कोन है क्या प्रशासन शहर भर के पैट्रोल पंपों की जांच करेगा या कुंभकर्ण की नीद सोता रहेगा

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news