कोतवाली पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा । माँ की हत्या कर लाश को दीवार में दफनाने वाले आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
दिनाँक 09 -5- 2024
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड 07 का है जहां दूध मुहें बच्चे को गोद लेकर आई मां को ही सम्पत्ति के लिए कलयुगी बेटे ने माँ की हत्या कर घर मे ही चुनवाया,2 साल के नन्हे बालक के रूप में अनाथ आश्रम से गोद लिया था आरोपी बेटे को तीन दिन के अंदर ही पुलिस ने कर दिया मामले का खुलासा
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के कुशल निर्देशन, अति० पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर एवं एसडीओपी श्योपुर राजीव कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है जहाँ पुलिस द्वारा माँ की हत्या कर लाश को दीवार में दफन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
घटना दिनांक 06.05.2024 को रेलवे कॉलोनी श्योपुर निवासी दीपक पचौरी द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई कि उसकी माँ उषा देवी पत्नि स्वा. भुवनेन्द्र पचौरी घर से मंदिर की कह कर गई थी जो लौट कर नहीं आयीं। सूचना पर पुलिस द्वारा गुम इंसान कायम कर महिला की पतारसी करने का प्रयास किया गया जिस दौरान जाँच पुलिस द्वारा आस-पडोस में लोगों से पूछताछ की गई साथ ही सूचनाकर्ता से भी बयान लिए गये जिस पर पुलिस को सूचनाकर्ता दीपक के बयानों में सदिग्धता लगी संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा उसके घर की तलाशी ली गई जिस दौरान घर कि एक दीवार पर नया प्लास्टर एवं सीमेंट का निर्माण दिखा जिसके बारे में पूछताछ पर सूचनाकर्ता दीपक हडबड़ाने लाग और ठीक से जबाब नहीं दे पाया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर दीपक द्वारा माँ की हत्या कर लाश को उसी जगह दफन करना स्वीकार किया गया।
हत्या का कारण- वर्ष 2021 में महिला के पति की मृत्यु हो जाने से महिला और आरोपी लडका दीपक दोनों साथ ही रहते थे दीपक के नाम 16 लाख रू की एफडी थी जिसे दीपक द्वारा तुडबा कर उस पैसे को शेयर मार्केट में लगा दिया था जहाँ उसे नुकसान हो गया और पैसे डूब गए इस बात पर से मृतिका और आरोपी दीपक में कहासुनी होती रहती थी। मृतिका के नाम पर 30 लाख रुपये कि एफडी एवं मकान था जिस पर आरोपी की नजर थी जिसे जल्द जल्द हडपने की नियत से उसके द्वारा माँ की हत्या कर दी गई उक्त आरोपी के विरुध्द हत्या का प्रकरण पंजीबध्द किया जा रहा है।
आरोपी- दीपक पचौरी उम्र करीब 25 साल नि रेलवे कॉलोनी श्योपुर
मृतिका- उषा देवी पत्नि भुवनेन्द्र पचौरी उम्र 65 साल नि सदर
हत्या का कारण सम्पत्ति संबंधी विवाद