ईव्हीएम मशीन सहित निर्वाचन सामग्री जमा, मतगणना 4 जून को
श्योपुर, 08 -5- 2024
लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत गत 7 मई को श्योपुर जिले की विधानसभा श्योपुर एवं विजयपुर में संपन्न हुए मतदान के उपरांत शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर पर मतदान दलो से ईव्हीएम मशीने एवं निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर जमा की गई। लोकसभा निर्वाचन के तहत मतगणना 4 जून को पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में संपन्न होगी।
निर्वाचन सामग्री जमा करने के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी सहित संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निग आफिसर उपस्थित थे।
लोकसभा निर्वाचन के तहत श्योपुर विधानसभा में 329 मतदान केन्द्रो तथा विजयपुर विधानसभा में 327 मतदान केन्द्रो पर मतदान की प्रक्रिया निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने के उपरांत अपने निर्धारित वाहनो से लौटे मतदान दलो से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतदान सामग्री जमा करने की प्रक्रिया की गई। उल्लेखनीय है कि मतदान दलो को सामग्री वितरण एवं वापसी के लिए सेक्टरवार काउंटर बनाये गये थे, इन कांउटरो पर सेक्टर अनुसार मतदान दलो से सामग्री प्राप्त करने की प्रक्रिया संपन्न की गई।
पुलिस प्रेक्षक एवं कलेक्टर की उपस्थिति में स्टॉग रूम शील्ड
राजनैतिक दलो के पदाधिकारी भी रहे मौजूद
लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में सभी ईव्हीएम मशीनो को सुरक्षित रखते हुए पुलिस प्रेक्षक जयनाथ जे., कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी तथा संबंधित एआरओ एवं राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों की मौजूदगी में स्टॉगरूम शील्ड करने की कार्यवाही की गई।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक जयनाथ जे. की उपस्थिति में श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र की ईव्हीएम मशीनो को अलग-अलग स्टांगरूम में सुरक्षित रखवाते हुए सीलिंग की कार्यवाही की गई। इस अवसर पर रिटर्निग आफिसर श्योपुर मनोज गढवाल, विजयपुर बीएस श्रीवास्तव, राजनैतिक दलो के पदाधिकारी तथा उनके निर्वाचन अभिकर्ता आदि उपस्थित थे। विधानसभा निर्वाचन के तहत श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलो से सामग्री प्राप्त करने के उपरांत ईव्हीएम मशीनो को सुरक्षित तरीके से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गये अलग-अलग स्टॉगरूम में रखवाकर उन्हें शील्ड करने की कार्यवाही की गई।