Monday, December 23, 2024

विभागीय जांच का निराकरण एक माह में सुनिश्चित करें-कलेक्टर लोक सेवाओ के लंबित रहने पर पैनल्टी लगाये जाने के निर्देश समय सीमा की बैठक आयोजित

Spread the love

श्योपुर, 13 -5-2024
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान निर्देश दिये कि जिन विभागो में विभागीय जांच लंबित है, उनका निराकरण एक माह की अवधि में सुनिश्चित किया जायें। अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि विभागीय जांच एक माह से अधिक लंबित न रहें। इसी प्रकार लोक सेवाओ में प्राप्त आवेदनो का निराकरण निर्धारित समय अवधि में किया जायें, लोक सेवाओ के निर्धारित अवधि के उपरांत लंबित रहने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध पैनल्टी लगाये जाने के निर्देश भी दिये गये। 
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन-जिन विभागो में समितिया गठित है, उनका ब्यौरा प्रस्तुत किया जायें। जिन समितियो में कलेक्टर अध्यक्ष है अथवा सदस्य, सचिव है, उन विभागो द्वारा समितियों की अब तक की बैठक तथा कार्यवाही विवरण की जानकारी प्रस्तुत की जायें। उन्होने निर्देश दिये कि जिन विभागो के माननीय उच्च न्यायालय में प्रकरण चल रहे है, उनमें जवाब दावे प्रस्तुत किये जाये तथा एक कॉपी जेसी शाखा को उपलब्ध कराई जायें। इसके अलावा जिन विभागो को निर्माण कार्यो के लिए शासकीय भूमि की आवश्यकता है, वे आरसीएमएस पोर्टल पर नियमानुसार भूमि आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाना सुनिश्चित करें।
बगैर अनुमति के मुख्यालय नही छोडने के निर्देश
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिये कि कोई भी अधिकारी बगैर उनकी अनुमति के मुख्यालय नही छोडेगे, उन्होने कहा कि अगले 45 दिन तक राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पीएचई, नगरीय प्रशासन तथा सभी निर्माण विभागो के खण्ड स्तरीय अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी अवकाश के दिनो में भी अर्थात शनिवार एवं रविवार को भी मुख्यालय नही छोडेगे।
बारिश पूर्व नालो की सफाई कराने के निर्देश
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने सीएमओ श्योपुर श्री सतीश मटसेनिया सहित जिले की सभी नगरीय निकायो के अधिकारियो को निर्देश दिये कि बारिश के पूर्व सभी नालो एवं नालियो की सफाई सतत् रूप से जारी रखी जायें। जल भराव के स्थानो को चिन्हित कर जल निकासी के प्रबंध सुनिश्चित किये जायें।

बैठक में अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम श्योपुर  मनोज गढवाल, कराहल  उदयवीर सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन,  वायएस तोमर, तहसीलदार श्रीमती प्रेमलता पाल सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा एसडीएम विजयपुर  बीएस श्रीवास्तव वर्चुअली माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news