श्योपुर, 25 -4- 2024
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मुरैना-श्योपुर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ कौरा लक्ष्मी तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत मतदान दलो के गठन के लिए रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया संपन्न की गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष श्योपुर में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सहायक रिटर्निग आफिसर एवं एसडीएम मनोज गढवाल, जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान, डीआईओ कपिल पाटीदार आदि अधिकारी उपस्थित थे।
सामान्य प्रेक्षक डॉ कौरा लक्ष्मी की उपस्थिति में आयोजित रेंडमाईजेशन प्रक्रिया से लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दलो के गठन की प्रक्रिया संपन्न की गई। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 329 मतदान केन्द्रों के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व मतदान दल सहित 362 मतदान दलो का गठन किया गया है। इसी प्रकार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 327 मतदान केन्द्रो के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व सहित 360 मतदान दल गठित किये गये है। इसके तहत श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 65 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 35 महिला मतदान दल भी शामिल है। इन मतदान केन्द्रों पर महिला पीठासीन अधिकारियों एवं महिला मतदान अधिकारियों द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई जायेगी। यह मतदान केन्द्र पूरी तरह से महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संचालित होगे।
इसके अलावा माईक्रो आर्ब्जवर के रेडमाइजेशन की प्रक्रिया भी संपन्न की गई, जिसके तहत श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 23 एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 37 माइक्रो आर्ब्जवर का आवंटन किया गया है। इन माईक्रो आर्ब्जवर को अगले चरण के रेंडमाईजेशन द्वारा चिन्हित मतदान केन्द्रों पर नियुक्त किया जायेगा।
BREAKING NEWS