Friday, December 20, 2024

नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के बाद मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन, 7 मई को होगा मतदान

Spread the love

मुरैना 23 अप्रैल, 2024/

मुरैना-श्योपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाले निर्वाचन में नाम निर्देशन-पत्रों वापसी के बाद अब 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम वापसी के बाद अब 15 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। जिसमें इंडियन नेशनल कॉग्रेंस के नीटू सत्यपाल सिंह सिकरवार को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के रमेश गर्ग को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के शिवमंगल सिंह तोमर को कमल, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नीरज चंदसोरिया को केतली चुनाव चिन्ह आवंटित हुये है।
इसी प्रकार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अनूप नागर को कैमरा, पीयूष बृजेश राजौरिया को बांसुरी, प्रभू जाटव को बल्ला, राजकुमारी को रोड़ रोलर, राजेन्द्र प्रसाद कुशवाह को चारपाई, राजेन्द्र सिंह गुर्जर को गन्ना किसान, रामनिवास को फूलगोभी, रामसुदंर शर्मा को ऑटो रिक्शा, रामसेवक सखवार को टेलीविजन, इंजीनियर सूरज कुशवाह को बैटरी टॉर्च और हरिकंठ को सेब चुनाव चिन्ह आवंटित हुये है। मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में आगामी 7 मई को मतदान होगा।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news