श्योपुर, 10 जुलाई 2025
जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक की नहाते समय सीप नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान मानपुर निवासी गिर्राज खटीक पुत्र कान्हा खटीक के रूप में हुई है। गुरुवार सुबह करीब 10:20 बजे उसका शव घटना स्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर पुलिया के पास बरामद हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गिर्राज खटीक बुधवार को सीप नदी में नहाने गया था, जहां तेज बहाव में बह गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मानपुर थाना प्रभारी पप्पू यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक सर्च में सफलता नहीं मिलने पर श्योपुर जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया।
अंधेरे ने रोका रेस्क्यू, सुबह ग्रामीणों ने देखा शव
एसडीआरएफ टीम ने बोट से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण बुधवार रात करीब 8 बजे सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह फिर से खोजबीन शुरू होने से पहले ही ग्रामीणों ने शव को पुलिया के पास देखा, जो घाट से लगभग एक किलोमीटर दूर बहकर पहुंचा था।
एसडीआरएफ ने किया शव बरामद
एसडीआरएफ टीम में शामिल जवान नवदीप शर्मा, पवन नामदेव, अंकित सोलंकी, सुनील भूरिया, छविराम कुशवाह, परमल आदिवासी और रामनारायण आदि ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। मानपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी पप्पू यादव ने बताया कि युवक नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में बह गया था। सर्च ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया था, लेकिन सफलता गुरुवार सुबह मिली जब ग्रामीणों ने शव देखा।
चेतावनी:
मानपुर थाना पुलिस ने नदी में नहाने वालों से सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर बरसात के मौसम में जब जलस्तर और बहाव दोनों तेज हो जाते हैं।