श्योपुर, 01 जुलाई 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आमजन की समस्याओं का तत्परता से निराकरण किया गया। जनसुनवाई में कुल 89 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई महत्वपूर्ण मामलों में त्वरित निर्णय लिए गए।
जनसुनवाई में एसडीएम बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
स्यावडी गांव में डीपी सुधारने के निर्देश
ग्राम स्यावडी, विकासखंड कराहल से आए ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव में डीपी खराब पड़ी है, जिससे बिजली आपूर्ति ठप है और पानी की मोटर भी बंद है। इस पर कलेक्टर वर्मा ने विद्युत विभाग को तत्काल डीपी बदलने तथा पीएचई विभाग को मोटर सुधारने के निर्देश दिए।
दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवाने के निर्देश
कागजी टोडी निवासी सद्दाम की बेटी जुनेरा के दिव्यांग प्रमाण-पत्र के लिए स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
नहर में डूबने से मृत्यु पर सहायता प्रकरण तैयार करने के निर्देश
हीरापुर निवासी रामनिवास आदिवासी की पत्नी स्व. श्रीमती सबीना बाई की चंबल नहर में डूबने से मृत्यु हो गई थी। मामले पर आरबीसी 6(4) के तहत सहायता राशि प्रदान किए जाने हेतु परीक्षण कर नायब तहसीलदार, मानपुर को प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए गए।
पीएम आवास योजना के तहत दो हितग्राहियों को आवास स्वीकृत
आवास की मांग कर रही श्रीमती पूजा पत्नी धारा सिंह एवं मलखान मीणा के आवेदन पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए पीएम आवास योजना के अंतर्गत दोनों को आवास स्वीकृत किए गए। उन्हें सूचित किया गया कि जल्द ही योजना की प्रथम किस्त बैंक खाते में जारी की जाएगी।
जनसुनवाई में लिए गए इन निर्णयों से ग्रामीणों को राहत मिली है और प्रशासन की तत्परता के प्रति विश्वास भी मजबूत हुआ है।