Friday, July 25, 2025

डीजल की जगह भरा पानी! सीएम मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियाँ रास्ते में बंद, प्रशासन में हड़कंप”

Spread the love

रतलाम 27/6/25

MP RISE 2025’ कॉन्क्लेव में शामिल होने रतलाम आ रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले की सुरक्षा और व्यवस्था में भारी लापरवाही सामने आई है। सीएम के काफिले में शामिल 19 सरकारी गाड़ियों में डीजल की जगह पानी भर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात सीएम काफिले के वाहन रतलाम के पास ढोसी गांव स्थित भारत पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने पहुंचे थे। ईंधन भरने के कुछ ही देर बाद गाड़ियाँ एक-एक कर रास्ते में बंद होने लगीं

🚓 गाड़ियों में पानी मिलते ही मचा हड़कंप

वाहनों के अचानक बंद होने पर ड्राइवरों ने पेट्रोल पंप की शिकायत की।
प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर टैंकों से डीजल निकालकर जांच की — जिसमें पानी मिला हुआ पाया गया।

पेट्रोल पंप सील, जांच शुरू

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत पेट्रोल पंप को सील कर दिया है
स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ पेट्रोलियम कंपनी के अफसर, फ्यूल सैंपलिंग टीम और पुलिस मौके पर मौजूद हैं।

ट्रक चालकों ने भी की शिकायत

घटना के सामने आने के बाद कुछ ट्रक ड्राइवरों ने भी इसी पेट्रोल पंप से खराब ईंधन मिलने की शिकायत की। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि यह केवल सीएम काफिले तक सीमित मामला नहीं, बल्कि व्यापक स्तर पर मिलावट का मामला हो सकता है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news