श्योपुर, 14 जून 2025
जिला रोजगार कार्यालय श्योपुर द्वारा कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को सीएम राईज स्कूल में अग्निवीर वायु सेना भर्ती संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से 15 एयरमैन सिलेक्शन सेंटर भोपाल से पधारे वायु सेना के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर वायु सेना भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। सार्जेंट श्री एम.के. विष्ट ने भर्ती की पंजीकरण प्रक्रिया, आवेदन की विधि और समयसीमा के बारे में विस्तार से बताया। वहीं कॉरपोरल श्री एस. जाना ने पात्रता शर्तों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को बताया कि इस भर्ती में 17 से 21 वर्ष आयु वर्ग के अविवाहित पुरुष और महिलाएं, जो भारतीय नागरिक हों, वे आवेदन के लिए पात्र हैं।
इस अवसर पर सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य अशोक खंडेलवाल ने वायु सेना के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के मार्गदर्शन कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को अपने भविष्य की दिशा तय करने में मदद मिलती है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वायुसेना में करियर बनाने के सपने को साकार करने के लिए उपयोगी जानकारियां प्राप्त कीं।