Friday, July 25, 2025

सेमरा में आकाशीय बिजली गिरने की घटना: कलेक्टर पहुंचे जिला अस्पताल, घायलों से की मुलाकात

Spread the love

मृत महिला के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश

श्योपुर, 13 जून 2025
ग्राम सेमरा में आज शाम आकाशीय बिजली गिरने की दुखद घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम जाना और चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती सभी घायलों से मुलाकात कर चिकित्सकों से उपचार की जानकारी ली और निर्देश दिए कि घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और उन्हें ढांढस बंधाया।

मृत महिला के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम कराहल मनोज गढवाल द्वारा ग्राम सेमरा की निवासी स्व. श्रीमती मीता पत्नी  देवराज आदिवासी के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र (RBC) 6-4 के तहत ₹4 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

कलेक्टर वर्मा ने सीएमएचओ डॉ. दिलीप सिकरवार और सिविल सर्जन डॉ. आर.बी. गोयल को निर्देश दिए कि सेमरा हादसे में घायल सभी व्यक्तियों को समुचित इलाज मुहैया कराया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सामुदायिक अस्पताल कराहल और जिला अस्पताल श्योपुर में आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं तत्परता से उपलब्ध रहें।

जिला अस्पताल में उपस्थित तहसीलदार अर्जुन सिंह भदौरिया ने बताया कि सभी 8 घायलों को श्योपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।

प्रशासन ने सभी नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है, विशेषकर मानसून के इस मौसम में आकाशीय बिजली से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news