श्योपुर, 31 मई 2025
मानसून सीजन में संभावित बाढ़, जलभराव और परिवहन संबंधी बाधाओं को देखते हुए श्योपुर जिले में उपभोक्ताओं को तीन महीने का राशन एकमुश्त वितरित किया जाएगा। यह निर्णय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत लिया गया है।
जिला खाद्य अधिकारी सुनील शर्मा ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के अंतर्गत पात्र परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त 2025 का राशन एकसाथ उपलब्ध कराया जाएगा।
इस व्यवस्था के तहत जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर तीन माह का राशन पहले से उपलब्ध करा दिया गया है। पात्र हितग्राही जून 2025 के वितरण के दौरान जून से अगस्त तक का खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं।
यदि किसी उपभोक्ता को राशन प्राप्त करने में कोई समस्या आती है, तो वह जिला कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य कार्यालय या संबंधित अनुविभागीय कार्यालय में सहायक अथवा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
सावधानी और तैयारी से राहत
प्रशासन द्वारा उठाया गया यह कदम संभावित आपदा की स्थिति में राशन वितरण की बाधाओं को कम करेगा और हितग्राहियों को समय पर राहत सुनिश्चित करेगा।