Tuesday, July 22, 2025

श्योपुर में ईव्हीएम स्ट्रांगरूम का निरीक्षण, कलेक्टर ने की भौतिक सत्यापन प्रक्रिया की निगरानी

Spread the love


श्योपुर, 27 मई 2025

स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों के तहत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा ने श्योपुर स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांगरूम का निरीक्षण कर वहां रखी गई ईव्हीएम मशीनों का भौतिक सत्यापन किया।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप यह निरीक्षण किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  संजय जैन, एसडीओपी  राजीव गुप्ता, तहसीलदार  अर्जुन सिंह भदौरिया, ईई आरईएस  पीआर इटोरिया, पीआईयू के  अनिल पटेल और  शिववीर सिंह परिहार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर  वर्मा ने स्ट्रांगरूम में मौजूद मशीनों की सुरक्षा और उनकी स्थिति का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को आगामी निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार मशीनों की डिमांड भेजने के निर्देश दिए।

डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन ने जानकारी दी कि वर्तमान में स्थानीय चुनावों में प्रयुक्त मशीनों को दो सुरक्षित कक्षों में रखा गया है। इनमें 925 कंट्रोल यूनिट और 2845 बैलेट यूनिट मौजूद हैं।

गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी निकाय एवं पंचायत चुनावों को पूरी तरह पेपरलेस बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके तहत मतदान प्रक्रिया में ईव्हीएम मशीनों का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे चुनाव प्रणाली को और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाया जा सके।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news