Saturday, July 26, 2025

“मैं दहाड़ा तो पेशाब छूट जाएगी”: CM मोहन यादव के लहार दौरे से पहले BJP विधायक का बयान वायरल, सियासी हलचल तेज

Spread the love

भिंड/लहार, 24 मई 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लहार विधानसभा दौरे से एक दिन पहले भाजपा विधायक अंबरीश शर्मा का विवादित बयान सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। बुधवार को सरजू वाटिका में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान विधायक शर्मा का आक्रामक भाषण अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

“अगर मैं दहाड़ा, तो पेशाब छूट जाएगी…”
वायरल वीडियो में विधायक शर्मा मंच से विपक्ष पर तीखा हमला बोलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “जो लोग कहते हैं विधायक छुपता फिर रहा है, मैं उन चोरों को बता दूं, अगर मैं दहाड़ा तो तुम्हारी पेशाब छूट जाएगी। मैं लहार में हूं, अगर ताकत है, अगर बाप की औलाद हो, तो सामने आकर दहाड़ो… तब मानूंगा कि तुम शेर हो।”

इस बयान को लेकर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जोश का माहौल देखने को मिला, वहीं विपक्ष ने इसे मर्यादा और भाषा की गरिमा के खिलाफ बताया है।

डॉ. गोविंद सिंह पर भी साधा निशाना
अपने भाषण में विधायक अंबरीश शर्मा ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “जल्दी ही मैदान में उतरने वाला हूं, चिंता मत करो, पूरी तलवार तैयार कर ली है। अब लहार में महासंग्राम होकर रहेगा।”

सीएम दौरे से पहले बढ़ा सियासी तापमान
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को लहार विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं, जहां वह एक आभार सभा को संबोधित करेंगे। सीएम दौरे से पहले आए इस बयान ने राजनीतिक तापमान और भी बढ़ा दिया है।

विपक्ष का हमला, समर्थकों में उत्साह
जहां भाजपा समर्थक इस भाषण को “आक्रामक नेतृत्व” की पहचान बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इसे आपत्तिजनक, गैर-संसदीय और लोकतांत्रिक मर्यादा के विरुद्ध बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह बयान खूब वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बन गया है।

अब देखना होगा कि यह बयान सीएम मोहन यादव के दौरे और प्रदेश की राजनीति को किस दिशा में मोड़ता है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news