27 अप्रैल तक कराएं पंजीयन, 5 जून और 21-23 नवंबर को भी होंगे आयोजन
श्योपुर दिनांक : 26 अप्रैल 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना अंतर्गत श्योपुर जिले में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। योजना का लाभ उठाने के इच्छुक हितग्राही परिवारों को सलाह दी गई है कि वे विवाह आयोजन की तिथि से 15 दिन पूर्व संबंधित नगरीय निकाय या जनपद पंचायत में पंजीयन अवश्य कराएं।
उप संचालक, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सुश्री शशिकिरण इक्का ने जानकारी दी कि वैशाख पूर्णिमा (पीपल पूर्णिमा) के शुभ अवसर पर दिनांक 12 मई 2025 को श्योपुर जिले के विभिन्न नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होंगे। 27 अप्रैल 2025 तक पंजीयन कराने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
आगामी विवाह सम्मेलन:
5 जून 2025 : गंगा दशहरा के अवसर पर विवाह सम्मेलन। (पंजीयन अंतिम तिथि : 20 मई 2025)
21 नवम्बर 2025 : जनपद पंचायत श्योपुर, नगरपालिका श्योपुर एवं नगर परिषद बड़ौदा।
22 नवम्बर 2025 : जनपद पंचायत कराहल।
23 नवम्बर 2025 : जनपद पंचायत विजयपुर एवं नगर परिषद विजयपुर।
हितग्राही परिवार अपनी सुविधानुसार तिथि का चयन कर सकते हैं। प्रत्येक सम्मेलन के लिए आयोजन तिथि से 15 दिन पूर्व पंजीयन आवश्यक रहेगा।