Thursday, April 24, 2025

नौनार सरकार में भक्ति रस, प्रभारी मंत्री ने सुनाए राम भजन | विधानसभा अध्यक्ष तोमर भी पहुँचे दर्शन को

Spread the love


श्योपुर, 24 अप्रैल 2025 

कराहल-पनवाडा रोड स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर नौनार सरकार में चल रहे श्रीमद् भागवद सप्ताह एवं ज्ञान यज्ञ के अवसर पर भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला। मध्यप्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री  राकेश शुक्ला ने मंदिर पहुँचकर न केवल हनुमान जी के दर्शन किए, बल्कि व्यासपीठ से महाराज श्री का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

भक्ति में भावविभोर मंत्री शुक्ला ने इस अवसर पर “राम आयेंगे- राम आयेंगे” जैसे भावपूर्ण राम भजनों की मधुर प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भक्ति सागर में डुबो दिया। कार्यक्रम के दौरान जिले के अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक व राजनीतिक चेहरे भी मौजूद रहे। इनमें कलेक्टर अर्पित वर्मा, जिला पंचायत सीईओ अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम  मनोज गढवाल, तहसीलदार सुश्री रोशनी शेख, भाजपा जिला अध्यक्ष शंशाक भूषण और मंडल अध्यक्ष हरनाथ देवरिया प्रमुख रूप से शामिल थे

इसी क्रम में आज मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी नौनार सरकार मंदिर पहुँचकर दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने भी श्रीमद् भागवद कथा में सहभागिता कर भक्ति रस का अनुभव किया। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिधि जैसे अशोक गर्ग, अरविन्द जादौन, सतीश समाधिया, बाबू सिंह यादव, अंकुर शर्मा, जयदीप तोमर,  हरेन्द्र राजावत, ऋषि शर्मा आदि उपस्थित रहे।

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बना, बल्कि जिले की सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना का भी सशक्त परिचायक रहा।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news