Friday, April 18, 2025

श्योपुर में तीन दिवसीय पुस्तक मेला 12 अप्रैल से शुरू, अभिभावक कर सकेंगे पाठ्यपुस्तकों की खरीदारी

Spread the love

श्योपुर, 09 अप्रैल 2025

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार जिले में तीन दिवसीय पुस्तक मेलों का आयोजन 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य छात्रों के लिए आवश्यक पाठ्यपुस्तकों एवं अध्ययन सामग्री को एक ही स्थान पर सहज रूप से उपलब्ध कराना है।

यह पुस्तक मेले श्योपुर विकासखण्ड के शासकीय कन्या उमावि विद्यालय श्योपुर, कराहल विकासखण्ड के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कराहल, तथा विजयपुर विकासखण्ड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयपुर में आयोजित होंगे। संबंधित क्षेत्रों के बीईओ (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) को इन मेलों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी एम.एल. गर्ग ने बताया कि इस संबंध में निजी विद्यालयों के संचालकों की बैठक आयोजित कर उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने विद्यालयों के छात्रों के अभिभावकों को इन मेलों के माध्यम से पाठ्यपुस्तकों की खरीद के लिए प्रेरित करें।

इसके अलावा, उन्होंने पुस्तक विक्रेताओं से अपील की है कि पुस्तक मेले के दौरान छात्रों और अभिभावकों को अधिक से अधिक छूट (डिस्काउंट) प्रदान की जाए, ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके।

यह मेला छात्रों और अभिभावकों के लिए न केवल सहूलियत भरा रहेगा, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता और संसाधनों तक पहुंच को भी बेहतर बनाएगा।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news