Friday, April 18, 2025

दिव्यांग बालिका को 10 हजार की सहायता, परिवार को मिलेगा आवास व बीपीएल लाभ कलेक्टर की जनसुनवाई में हुए कई फैसले, संबल योजना और स्पॉन्सरशिप के तहत मिले लाभ

Spread the love

श्योपुर, 08 अप्रैल 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा की जनसुनवाई में आज जरूरतमंदों को राहत प्रदान की गई। इस जनसुनवाई में 129 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें कई मामलों में तत्काल निर्णय लेकर सहायता प्रदान की गई।

दिव्यांग बालिका को मिली आर्थिक मदद, परिवार को आवास और बीपीएल कार्ड का लाभ

4 वर्षीय मानसिक दिव्यांग बालिका के परिजनों को रेडक्रॉस के माध्यम से 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई।

बालिका के माता-पिता – धोला गुर्जर और रामलखन गुर्जर, निवासी सुबकरा – को प्रधानमंत्री आवास योजना और बीपीएल सूची में नाम जोड़ने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ भी जल्द दिलवाने को कहा गया।

संबल योजना में नॉमिनी बदलकर पुत्र को मिलेगा लाभ

सेमल्दा निवासी मेवीराम आदिवासी को मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए गए।

चूंकि पहले लाभार्थी के नॉमिनी माता-पिता दोनों का निधन हो चुका है, इसलिए अब पुत्र को यह राशि मिलेगी

रामेश्वरी, मनीषा और गजरी को मिलेगा संबल योजना का लाभ

रामेश्वरी (मोरेका), मनीषा (खाड़ी नं. 2), और गजरी (हीरापुर) – तीनों विधवाओं को संबल योजना के अंतर्गत 2-2 लाख रुपए की राशि शीघ्र बैंक खाते में मिलने की सूचना दी गई।

संबंधित मामलों में ईपीओ जारी हो चुके हैं

तीन बच्चों को मिलेगा स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ

प्रेम, अरुण और विशाल, जिनके माता-पिता और चाचा की मृत्यु हो चुकी है, अब महिला एवं बाल विकास विभाग की स्पॉन्सरशिप योजना में शामिल होंगे।

चाचा रिशो आदिवासी की देखरेख में रह रहे इन बच्चों को 4,000 रुपए प्रति माह प्रति बच्चा सहायता दी जाएगी।

आवास योजना के तहत जारी हुए भुगतान आदेश, जीआरएस को नोटिस

चंद्रपुरा निवासी रामबिलास बैरवा और कल्लाराम बैरवा को पीएम आवास योजना के अंतर्गत एफटीओ (भुगतान आदेश) मौके पर ही जारी करवाए गए।

फिलोजपुरा पंचायत के जीआरएस हरि सिंह बैरवा को किस्त न देने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।


जनसुनवाई में रहे अधिकारी उपस्थित

जनसुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर मनोज गढ़वाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री वर्मा ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से सुना और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।


Crime National News | आपकी आवाज़, हमारा मिशन

🎙️ ज़रूरतमंदों की मदद और प्रशासन की जवाबदेही पर हमारी पैनी नजर बनी रहेगी

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news