श्योपुर, 23 फरवरी 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा रेत के अवैध उत्खनन तथा परिवहन को लेकर दिये गये सख्त निर्देशों के क्रम में एसडीएम विजयपुर अभिषेक मिश्रा द्वारा राजस्व अमले एवं यातायात पुलिस की सहायता से रेत का अवैध परिवहन कर रहे तीन टैªक्टर ट्रॉलियों को जब्त करने की कार्यवाही की गई है।
एसडीएम अभिषेक मिश्रा ने बताया कि आज सुबह 6 बजे के लगभग उनके द्वारा विजयपुर में रेत का अवैध परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर विजयपुर थाने में खड़ा करवाया गया है तथा प्रकरण बनाकर माइनिंग विभाग को भेजा गया है। माइनिंग अधिकारी अभिषेक पटले ने बताया कि प्रकरण विधिवत कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्योपुर की ओर प्रस्तुत किया जायेगा।
BREAKING NEWS