श्योपुर, 09 फरवरी 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 10 फरवरी को सोनकच्छ जिला देवास में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 1553 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के 81 लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की तृतीय किस्त के रूप में 1624 करोड रूपये की राशि बैंक खातो में प्रदान करेंगे। उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 56 लाख से अधिक हितग्राहियों को 337 करोड रूपये से अधिक की राशि का अंतरण उनके बैंक खातो में किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन निषादराज भवन जिला पंचायत परिसर में दोपहर 12 बजे से होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत बहनों को 21वी किस्त के रूप में 1250-1250 रूपये की राशि बैंक खातों में प्रदान की जायेगी। इसी प्रकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत तृतीय किस्त की राशि 2 हजार रूपये किसानों के खातो में अंतरण होगी।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेटअर्पित वर्मा ने उक्त कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये है। साथ ही राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लाइव प्रसारण हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी तहसीलदार एवं सीईओ जनपद को दिये गये है। समस्त हितग्राही वेबकास्ट लिंक https://webcast.gov.in@mp@cmevents के माध्यम से जुडकर कार्यक्रम को देख व सुन सकेंगे।
BREAKING NEWS