श्योपुर, 06 जनवरी 2025
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में सीएमएचओ डॉ दिलीप सिंह सिकरवार के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा विजयपुर में बंसल स्वीट्स का निरीक्षण किया गया तथा मावे एवं बेसन लड्डू के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए राज्य स्तरीय प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी धमेन्द्र जैन ने बताया कि आमजन को मानक खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विजयपुर स्थित बंसल स्वीट्स का निरीक्षण किया गया तथा समोसे, बेढई साफ तेल में तलने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान मावे एवं बेसन लड्डू के सैंपल लिये गये। इन सेम्पलो को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।
BREAKING NEWS