Friday, July 25, 2025

सर्किट हाउस का निर्माण मार्च तक पूरा करें, बाउड्रीवॉल का निर्माण शुरू करें कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Spread the love

श्योपुर, 25 दिसंबर 2024
लेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा आज ग्राम ढेगदा में बायपास पर रिडेंन्सीफिकेशन स्कीम अंतर्गत निर्माणाधीन सर्किट हाउस के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियरो को मार्च तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सर्किट हाउस के निर्माण कार्य में तेज गति लाई जायें तथा मार्च तक निर्माण कार्य पूर्ण किया जाये। उन्होने कहा कि सर्किट हाउस की बाउड्रीवॉल का निर्माण कार्य शुरू किया जायें। उन्होने एसडीएम मनोज गढवाल को निर्देश दिये कि बाउड्रीवॉल के लिए भूमि का सीमांकन करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। इसके साथ ही उन्होने इस योजना के तहत बायपास रोड पर ही निर्माणाधीन एफ, जी, एच, आई टाइप के 26 शासकीय आवासों का निर्माण कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढवाल भी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news