कलेक्टर – एसपी ने किया धनायचा का भ्रमण
ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा निर्भीक होकर करे मतदान
ग्राम धनायचा थाना ढोढर जिला श्योपुर में घटित घटना के संबंध में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मारपीट, गाली-गलौच एवं हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध किया गया है तथा घटना में संलिप्त 02 आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है ।
पुलिस द्वारा घटनास्थल से एक 315 बोर बंदूक और कारतूस जब्त किए गए हैं । घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है । घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है, मामले में विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है
कलेक्टर – एसपी ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा निर्भीक होकर करे मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन द्वारा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धनायचा का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि निर्भीक होकर मतदान करे। गांव पहुंचे कलेक्टर -एसपी द्वारा पुलिस बल के साथ गांव का भ्रमण किया गया तथा ग्रामीणों से चर्चा की गई। उन्होने बताया कि गांव में गत रात्रि से ही अतिरिक्त सशस्त्र पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तथा अज्ञात आरोपियों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपियों पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र का अवलोकन भी किया तथा मतदान दल से चर्चा की। प्रथमिक शाला भवन धनायचा स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 11 में कुल 518 वोटर हैं। जिनमें 267 पुरुष और 251 महिला मतदाता हैं।
कलेक्टर -एसपी द्वारा गांव में भ्रमण करने के दौरान भी मतदाताओं से चर्चा करते हुए अपील की कि निर्भीक होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करे, गांव में पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती कर दी गई हैं।
मतदान आज, सभी व्यवस्थाएं चॉक-चौबंद, सुबह 07 बजे से डलेगे वोट
कुल 02 लाख 54 हजार 714 मतदाता करेंगे मतदान
327 मतदान केन्द्रों पर डाले जायेगे वोट
विधानसभा उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत आज 13 नवंबर को विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी, इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्थाएं चॉक-चौबंद कर ली गई है। जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 327 मतदान केन्द्रो पर 2 लाख 54 हजार 714 मतदाता अपना वोट डालेगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान सुबह 07 बजे से प्रारंभ होगा तथा शाम 6 बजे तक वोट डाले जायेंगे।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 02 लाख 54 हजार 714 है, जिनमें से 1 लाख 33 हजार 581 पुरूष एवं 1 लाख 21 हजार 131 महिला वोटर है, थर्ड जेण्डर वोटर की संख्या 02 है, इसके अलावा 103 सर्विस वोटर भी विधानसभा क्षेत्र में है।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष आयुवर्ग के 4 हजार 466 वोटर है, 20 से 29 वर्ष आयुवर्ग के 68 हजार 164 वोटर, 30 से 39 वर्ष आयुवर्ग में 86 हजार 607, 40 से 49 वर्ष आयुवर्ग में 46 हजार 764, 50 से 59 वर्ष के आयुवर्ग में 27 हजार 603, 60 से 69 वर्ष के आयुवर्ग में 13 हजार 830, 70 से 79 वर्ष आयुवर्ग में 5 हजार 939 तथा 80 से 89 आयुवर्ग में 1 हजार 205 मतदाता है। 90 से 99 साल की आयु के 121 तथा 100 प्लस के 15 मतदाता है।
विजयपुर में में 327 मतदान केन्द्र है, मतदान केन्द्र क्रमांक 15 बागचा विस्थापित होने से अब वर्तमान में मतदाता विहिन है, जिनमें शहरी क्षेत्र में 15 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 312 मतदान केन्द्र है, विजयपुर में 164 क्रिटिकल मतदान केन्द्र चिन्हित किये गये है। 44 सेक्टर अधिकारी बनाये गये है तथा 16 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। 19 मतदान केन्द्र ऐसे है, जहां 1200 से अधिक मतदाता है, इन मतदान केन्द्रों पर मतदान दलो के साथ एक-एक अतिरिक्त मतदानकर्मी नियुक्त किया गया है।