कराहल थाने में शिकायत की गई जिसमे फरियादी मोहन राठौर ने लिखित आवेदन देकर थाना प्रभारी को अवगत करवाया की उनके मोबाइल नंबर 9893792270 पर शासकीय शिक्षक हरिओम राठौर के द्वारा मोबाइल नंबर 9399753466 से बुधवार की सुबह एक कॉल किया गया , जिसमे हरिओम ने उन्हें धमकी दी और कहा की तू ज्यादा बड़ा नेता बन रहा है तेरी विधायकी हम निकालेंगे ,इसके बाद वह फरियादी को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगा बोला की तेरे घर आकर नंगा नाच करूंगा ,इसी के साथ फरियादी के रिश्ते में लगने वाले सालेसाहब सेवक राठौर के लिए भी गालियां और धमकी दी गई है,फरियादी ने बताया की उक्त व्यक्ति शासकीय शिक्षक के पद पर कार्यरत है और मुझे धमकी दे रहा है ,फरियादी कांग्रेस नेता होने के साथ साथ वर्तमान में उपचुनाव के चलते कराहल कांग्रेस कार्यालय का प्रभारी भी है
कराहल थाना पुलिस ने फरियादी मोहन राठौर की शिकायत पर स्थानीय निवासी शासकीय शिक्षक हरिओम राठौर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की अपराध धारा 296 ,351(4),223 के तरह मामला दर्ज कर लिया है,और मामले की जांच प्रधान आरक्षक हेमंत सिंह रावत को सौंपी है
फरियादी द्वारा गाली गलौज का ऑडियो भी सबूत के तौर पर पुलिस थाने में उपलब्ध करवाया गया है।
अमित शर्मा की रिपोर्ट