Sunday, December 22, 2024

निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से हो पालन – संभागीय कमिश्नर खत्री विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती राज्यों के अधिकारियों की बैठक संपन्न

Spread the love

श्योपुर, 22 /10/ 2024
विधानसभा उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन की प्रक्रिया निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। संभागीय कमिश्नर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष श्योपुर में आयोजित
संभागीय कमिश्नर मनोज खत्री ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सीमावर्ती राज्यों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गई है, ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दृष्टिगत शांति और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएँ। निर्वाचन के दौरान सीमा की बॉर्डर पर संयुक्त चैक प्वॉइंट भी बनाए जाएँ। इन चैक प्वॉइंटों पर सीसीटीव्ही कैमरे भी स्थापित हों।
संभागीय कमिश्नर मनोज खत्री ने यह भी अपेक्षा की कि सभी अधिकारी अपने-अपने मोबाइल-टेलीफोन नम्बर एक दूसरे को शेयर कर लें ताकि समन्वय में किसी प्रकार की परेशानी न हो। सभी जिलों का कम्युनिकेशन प्लान भी समय रहते तैयार कर लिया जाए। उन्होने कहा कि शराब, नकदी आदि अवांछित वस्तुओं की निगरानी के लिए सीमावर्ती एसएसटी नाके स्थापित किये गये है, इनके माध्यम से कडी नजर रखी जाये।
इस अवसर पर कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि तीन नाके अंर्तराज्यीय सीमा पर बनाये गये है तथा तीन नाके अंतर जिला सीमा पर स्थित है। इसके साथ ही करौली जिला सीमा पर 4 घाट है, जो कि नदीगांव, दीमरछा, जमूदी और रिझेठा को जोडते है, चंबल नदी होने के कारण मोबाइल पेट्रोलिंग के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी। उन्होने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के 25 मतदान केन्द्र राजस्थान सीमा से लगते है तथा 22 मतदान केन्द्र शिवपुरी एवं मुरैना जिले की सीमा से लगते है।
पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने बताया कि बार्डर सीमा से लगने वाले जिलो को स्थाई वांरटियों एवं जिलाबदर की सूची उपलब्ध करा दी गई है तथा एसडीएम एवं एसडीओपी स्तर की बैठके भी हो चुकी है। इस अवसर पर अन्य अधिकारियों द्वारा सुझाव दिये गये तथा आपसी समन्वय से निर्भीक, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन संपन्न कराने पर चर्चा की गई।
6 एसएसटी नाके सक्रिय
विधानसभा उप निर्वाचन अंतर्गत जिले में 6 एसएसटी नाके सक्रिय है, जिनमें से तीन अंर्तराज्यीय तथा तीन अंतर जिला चैक पोस्ट है। अंतर्राज्यीय चैक पोस्ट सामरसा सवाई माधोपुर जिले से, जलालपुरा कोटा जिले से तथा कुंहाजापुर बांरा जिले की सीमा पर स्थित है। इसी प्रकार अंतर जिला चैक पोस्ट गढी-खरीपुरा मुरैना जिले से, विनेगा-नहरखेडा एवं बांसरैया-सेसईपुरा शिवपुरी जिले की सीमा पर स्थित है।
करौली-बांरा जिले की सीमा पर 25 मतदान केन्द्र
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के 25 मतदान केन्द्र राजस्थान के करौली एवं बांरा जिले की सीमा से लगते है। इनमें बांरा जिले की सीमा के समीपवर्ती 8 तथा करौली जिले के समीपवर्ती 17 मतदान केन्द्र स्थित है। इनमें करौली जिले के विधानसभा क्षेत्र सपोटरा से लगने वाले ग्राम नितिनवास, नदीगांव, साथेर, दुबावली, चैनपुर, दीमरछा, जमूर्दी, रिझेठा, बरोली, नीमच, अर्रोदरी, मिलावली, दातेटी, खेरोदाकला एवं सुखवास स्थित कुल 17 मतदान केन्द्र शामिल है। इसी प्रकार बांरा जिले की किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से लगने वाले ग्राम सुबकरा, मंूझरी, जाखदा जागीर, सूसवाडा, रजपुरा, पटोदा एवं करियादेह के 8 मतदान केन्द्र शामिल है।
मुरैना-शिवपुरी जिले की सीमा पर 22 मतदान केन्द्र
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के 22 मतदान केन्द्र ऐसे है, जो मुरैना और शिवपुरी जिले की सीमा के समीपवर्ती है, इनमें मुरैना जिले की सीमा पर 14 तथा शिवपुरी जिले की सीमा से लगने वाले 8 मतदान केन्द्र है। इनमें मुरैना जिले की सीमा से लगने वाले ग्राम बडागांव, हराकुई, गढी, बीचपुरी, पचनया, बीसा, पटपरा, बुढेरा, खुरजान, नितिनवास स्थित मतदान केन्द्र शामिल है। इसी प्रकार शिवपुरी जिले की सीमा से लगने वाले ग्राम नहरखेडा, बासेड, बांसरैया, कटिला, मेहरवानी, निमानिया, मोराई एवं खिरखिरी के मतदान केन्द्र शामिल है

बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, सवाई माधोपुर के एडिशनल एसपी  ओमप्रकाश मीणा, एडिशनल एसपी  सतेन्द्र सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  मनोज गढवाल, कोटा ग्रामीण सीईओ इटावा  शिवम जोशी, एसडीएम पोहरी  मोतीलाल अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन, एसडीओपी श्योपुर राजीव कुमार गुप्ता, बडौदा  प्रवीण आष्ठाना, डीएसपी  पीएन गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा आईजी चंबल  सुशांत सक्सैना, कलेक्टर मुरैना, शिवपुरी, कोटा, एसपी मुरैना, शिवपुरी सहित बांरा, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली जिले के अन्य अधिकारी गूगल मीट के माध्यम से बैठक में शामिल रहें।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news