श्योपुर 9/9/2024
विकास के मामले में सरकार सदैव जनता के साथ-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
वीरपुर में वन समितियों का सम्मेलन संपन्न
कॉलेज, अस्पताल सहित सीएम ने की कई घोषणाएं
18 करोड 94 लाख के विकास कार्याे का लोकार्पण
38 करोड 48 लाख के विकास निर्माण कार्याे का भूमिपूजन
श्योपुर, जिले की विधानसभा क्रमांक 2 विजयपुर की तहसील वीरपुर में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 18 करोड 94 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं 38 करोड 48 लाख के विकास निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में श्योपुर जिले के तहसील मुख्यालय वीरपुर स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का जागरूकता सम्मेलन आयोजित किया गया है। आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा वन समिति सदस्यों के बच्चों को स्कूल बैग का वितरण किया किया इसके साथ ही 57 करोड 42 लाख के विकास निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया
विजयपुर विकासखण्ड क्षेत्र के वीरपुर में आयोजित संयुक्त वन प्रबंधन समिति के जागरूकता सम्मेलन को मुख्य अतिथि डॉ मोहन यादव के अतिरिक्त माननीय अध्यक्ष विधानसभा नरेन्द्र सिंह तोमर, खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला, उपाध्यक्ष सहरिया अभिकरण राज्यमंत्री दर्जा एवं विजयपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी द्वारा संबोधित किया गया
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्योपुर जिले के तहसील मुख्यालय वीरपुर स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के मामले में सरकार हमेंशा जनता के साथ है। बडी संख्या में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नही छोडी जायेगी, आप जो भी मांगोगे वह देंगे। पहले भी कराहल और विजयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनता की मांगों को पूरा किया गया है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जीवन में परेशानी नही आने देंगे, व्यक्ति गरीब हो सकता है, लेकिन सरकार उसे हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने का कार्य कर रही है। उसके जीवन स्तर को बढाने की दिशा में निरंतर काम हो रहा है। हाल ही में एयर एम्बुलेंस सेवा योजना लागू की गई है, जिसमें आवश्यकता पडने पर बेहतर उपचार के लिए रोगी को हवाई मार्ग से बढे अस्पताल में भेजा जायेगा।
।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि श्योपुर जिले में जहां-जहां गांव में आबादी भूमि की आवश्यकता है, वहां जिला प्रशासन द्वारा प्रक्रिया पूर्ण कर आबादी भूमि घोषित करने की कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार जिले में भील-भिलाला समुदाय के जाति प्रमाण पत्र बनने में आ रही तकनीकी कमियो को दूर किया जायेगा। इस अवसर पर उनके द्वारा वीरपुर में कॉलेज खोलने सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन किये जाने सहित कई घोषणाएं की गई। उन्होने उपस्थित समुदाय तथा वन मंत्री रामनिवास रावत द्वारा रखी गई सभी मांगो को पूर्ण करते हुए कहा कि वीरपुर चंबल नदी पर पान्टुन पुल अटार घाट से शिफ्ट किये जाने की घोषणा की गई।
उन्होने कहा कि आज भी श्योपुर जिले में 57 करोड 42 लाख के विकास निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया है, जिसमें ढोढर का कॉलेज का लोकार्पण तथा विजयपुर में सिविल अस्पताल निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्य शामिल है। उन्होने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत श्योपुर जिले में 14 करोड की लागत के 24 मल्टीपरपज सेंटर बनाये जा रहे है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर बढाने के लिए सतत् रूप से प्रयास किया जा रहा है तथा लगातार इंडस्ट्री कॉनक्लेव आयोजित कर औद्योगिक निवेश को बढाने का कार्य किया जा रहा है, इससे कृषि, पशुपालन, आइटी सहित अन्य प्रोडेक्शन एवं सर्विस सेक्टर में रोजगार के अवसर बढेगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि वर्ष 2003 से पहले वीरपुर-विजयपुर क्षेत्र में सडक एवं बिजली की समस्या थी, आज तस्वीर बदल चुकी है। वीरपुर ग्राम पंचायत होने के बाद भी सरकार ने तहसील मुख्यालय बनाया है, चेटीखेडा बांध, डोकरका एवं लोढी का तालाब तीन कार्य हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत किये गये है, इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। उन्होने कहा कि विशेष पैकेज के तहत सहरिया समुदाय के लिए पहले 19 हजार आवास स्वीकृत किये गये थे, अब पीएम जनमन के तहत 25 हजार सहरिया हितग्राही चिन्हित किये गये है तथा 15 हजार आवास स्वीकृत किये जा चुके है।
इस अवसर पर खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का उद्देश्य यही है कि सरकार गरीबो के लिए कार्य करें, उन्हें हर प्रकार की सुविधाएं और मूलभूत सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। जन कल्याणकारी योजनाओं से आर्थिक एवं सामाजिक बदलाव लाने की दिशा में सरकार सतत् रूप से कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र से सांसद रहें नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस जिले के विकास के लिए नये आयाम स्थापित किये है, जिन्हें मुख्यमंत्री जी द्वारा आगे बढाया जा रहा है। वन मंत्री रावत की पहल पर इस क्षेत्र को लगातार सौगाते मिल रही है।
वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की सरकार विकास के लिए कार्य कर रही है, हमारे क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से मूर्त रूप ले रहे है, मुख्यमंत्री जी द्वारा पूर्व में जितनी भी घोषणाएं की गई, उन सब में स्वीकृतियां मिल चुकी है तथा सडक निर्माण सहित कई कार्य शुरू किये गये है। अपने उद्बोधन के दौरान उन्होने वीरपुर में कॉलेज, सामुदायिक अस्पताल सहित कई सडको और कैलादेवी के रास्ते में चंबल नदी पर पान्टुन पुल की स्थापना सहित कई मांगे रखी गई।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि श्योपुर जिले में सरकार की ओर से निरंतर विकास कार्यो की सौगात दी जा रही है। लगातार घोषणाएं हो रही है और मुख्यमंत्री के इस क्षेत्र पर विशेष स्नेह के चलते श्योपुर जिला निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ रहा है।
विजयपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं उपाध्यक्ष सहरिया विकास अभिकरण राज्यमंत्री दर्जा सीताराम आदिवासी ने कहा कि प्रदेश की सरकार अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितो के लिए लगातार कार्य कर रही है, कराहल, विजयपुर एवं संपूर्ण श्योपुर जिले में कई विकास कार्य चल रहे है तथा जिला निरतंर प्रगति कर रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं कन्यापूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर 57 करोड 42 लाख रूपये के विकास निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विशाल पुष्पहार से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष तोमर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में सीसीएफ टीएस सुलिया द्वारा वन समितियों के संबंध में जानकारी दी गई तथा वन मंत्री रावत की पहल पर समिति सदस्यों के लिए आयोजित स्वास्थ्य शिविरों एवं खेल प्रतियोगिताओ के बारे में अवगत कराया गया।
18 करोड 94 लाख के विकास कार्याे का लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा इस अवसर पर 18 करोड 94 लाख रूपये लागत के विकास निर्माण कार्याे का लोकार्पण किया गया, जिसमें शासकीय महाविद्यालय ढोढर लागत 4 करोड 34 लाख रूपये, एसडीएम कार्यालय कराहल लागत 1 करोड 31 लाख रूपये, जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंसईपुरा में 10 अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 3 करोड 78 लाख रूपये, नलजल योजना वीरपुर लागत 5 करोड 39 लाख रूपये, नलजल योजना बडागांव लागत 1 करोड 82 लाख रूपये, नलजल योजना आसीदा लागत 1 करोड 30 लाख रूपये एवं नलजल योजना कुडायथा लागत 1 करोड रूपयें के कार्य शामिल है।
38 करोड 48 लाख के विकास निर्माण कार्याे का भूमिपूजन
कार्यक्रम के दौरान 38 करोड 48 लाख रूपये के विकास निर्माण कार्याे का भूमिपूजन भी संपन्न हुआ, इसके अंतर्गत पीएम जनमन योजना में श्योपुर विकासखण्ड के 6 ग्रामों में मल्टीपरपज सेंटर निर्माण कार्य लागत 3 करोड 60 लाख रूपये, विजयपुर एवं कराहल विकासखण्ड क्षेत्र के 18 ग्रामों में मल्टीपरपज सेंटर का निर्माण कार्य लागत 10 करोड 80 लाख रूपये तथा 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर का 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल में उन्नयन निर्माण कार्य लागत 24 करोड 08 लाख रूपये के कार्य शामिल है।
बच्चों को स्कूल बैग का वितरण
कार्यक्रम के दौरान वन समिति सदस्यों के बच्चों को शिक्षा प्रोत्साहन के लिए स्कूल बैग का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रतिकात्मक रूप से मंच पर कु. दिव्या खण्डेलवाल, कु. हर्षिता, राहुल नखरिया, कु. बिजली आदिवासी एवं दीपक आदिवासी को स्कूल बैग प्रदान किये। उल्लेखनीय है कि वन विभाग द्वारा वन समिति सदस्यों के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं प्रोत्साहन स्वरूप 13 हजार 700 बच्चों को स्कूल बैग प्रदान किये जा रहे है।
इसी प्रकार मंच से प्रतिकात्मक रूप से कूनो अभ्यारण विस्थापितों कल्लू आदिवासी पिपरवास, धनश्याम आदिवासी, गुलाब आदिवासी पिपरवास, रामचरण आदिवासी डोडरीकला, लेखराज निवासी उमरीकला, रामचरण एवं रामजीलाल निवासी उमरीकला को राजस्व भू-अभिलेख में अधिकार पत्र प्रदान किये गये।
इन सौगातो की हुई घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मंच से घोषणा की गई कि वीरपुर में महाविद्यालय खोला जायेगा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन किया जायेगा। हाई स्कूल अर्रोदरी के लिए नवीन भवन का निर्माण होगा तथा वीरपुर तहसील अंतर्गत चंबल नदी के नदीगांव अथवा गऊघाट पर पान्टुन पुल अटार घाट से शिफ्ट कर स्थापित किया जायेगा। पांचो से गऊघाट तक 6 करोड की लागत से 4 किलोमीटर सडक बनाई जायेगी। बडागांव से तेलीपुरा तक कुल 9 मीटर दोहरी लेन बनाई जायेगी, जिसकी लागत 18 करोड है। पोलाहित से सुमरेरा तक 5 करोड लागत की 3 किलोमीटर सीसी रोड बनाई जायेगी। इसके अलावा वीरपुर से धोरेट तक मिट्टी मुरम मार्ग का निर्माण, हीरापुरा रोड से गूदरियापुरा की ओर मिट्टी मुरम रोड, अर्रोद मैन रोड से समाधियापुरा होते हुए गुरजा वाले दांगीबाबा तक मिट्टी मुरम रोड का निर्माण भी होगा।
लोक नृत्य ने संमा बांधा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंच पर आने से पूर्व वन समितियों के सम्मेलन में जयपुर राजस्थान से आये लोक कलाकारो ने अपनी प्रस्तुतियों से संमा बांध दिया। दस दौरान गोगीराज राणा पार्टी और उनके साथी कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई एवं लोकनृत्य प्रस्तुत किये गये।
कृषि उपज मंडी में आयोजित संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के प्रशिक्षण सह जागरूकता सम्मेलन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बीडी शर्मा, वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, अध्यक्ष सहरिया विकास अभिकरण राज्यमंत्री दर्जा तुरसनपाल बैरया, उपाध्यक्ष सहरिया विकास अभिकरण राज्यमंत्री दर्जा सीताराम आदिवासी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, प्रहलाद भारती, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया, डॉ गोपाल आचार्य, अशोक गर्ग, नगरपरिषद विजयपुर के अध्यक्ष कमलेश कुशवाह, जनपद अध्यक्ष बदन सिंह रावत, कराहल जनपद अध्यक्ष श्रीमती बत्तो बाई, भाजपा जिला महामंत्री अरविन्द जादौन, शंशाक भूषण, गिरधारी बैरवा, परीक्षित धाकड, मंडल अध्यक्ष सीताराम राठौर, श्रीधर गुर्जर, वीके शर्मा, नगरपालिका श्योपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत गर्ग, विश्राम कुशवाह, रिंकू शर्मा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इसके अलावा कमिश्नर मनोज खत्री, आईजी सुशांत सक्सैना, सीसीएफ टीएस सुलिया, कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, डीएफओ सीएस चौहान, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम उदयवीर सिंह सिकरवार, मनोज गढवाल, बीएस श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजीराम मीणा आदि उपस्थित थे