श्योपुर, 27 सितंबर 2024
प्रमुख सचिव राजस्व विवेक पोरवाल की अध्यक्षता में आयोजित वीडियों कॉफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को राजस्व प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही वर्ष 2024-25 के लक्ष्य के विरूद्ध राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। वीसी के दौरान प्रदेश के जिलो के कलेक्टर तथा अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद रहें।
प्रमुख सचिव राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज नामातंरण, बंटवारा, सीमांकन तथा राजस्व न्यायालयो के प्रकरणों की समीक्षा की गई। इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम किसान सम्मान निधि, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री किसान ई-केवायसी आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की गई।
वीसी के दौरान एनआईसी कक्ष श्योपुर में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, तहसीलदार अर्जुन सिंह भदौरिया, ओएस दिलीप बंसल आदि उपस्थित थे।
BREAKING NEWS