श्योपुर, 25 सितंबर 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में ट्राइबल स्कूलो में शैक्षणिक व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए 143 अतिथि शिक्षक नियुक्त किये गये है। सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजी राम मीणा ने बताया कि विद्यालय में अध्यापन की स्थिति को ओर अधिक बेहतर बनाने तथा आवश्यकतानुसार 12 संकुलो में कुल 143 अतिथि शिक्षक अध्यापन कार्य के लिए रखे गये है। उन्होने बताया कि संकुल केन्द्र शासकीय कन्या हाई स्कूल कराहल अंतर्गत 07, शाउमावि सेसईपुरा अंतर्गत 11, शाउमावि आवदा अंतर्गत 18, शासकीय हाई स्कूल गोरस अंतर्गत 09, सीएम राईज विद्यालय पहेला अंतर्गत 01, शासकीय हाई स्कूल जाखदा अंतर्गत 26, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कराहल अंतर्गत 05, शासकीय हाई स्कूल पटोंदा अंतर्गत 17, शासकीय हाई स्कूल बुखारी अंतर्गत 21, शासकीय उमावि गिरधरपुर अंतर्गत 13, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर ढेगदा अंतर्गत 07 तथा शासकीय उमावि बरगवा अंतर्गत 08 अतिथि शिक्षक अध्यापन कार्य के लिए इस शिक्षण सत्र में लगाये गये है।
BREAKING NEWS