श्योपुर, 24 सितंबर 2024
मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत के मुख्य आतिथ्य में 26 सितंबर को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सामान्य वन मंडल एवं वन समितियों के तत्वाधान में आयोजित विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कराहल स्थित वृंदावन गार्डन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जायेगा।
डीएफओ सीएस चौहान ने बताया कि शिविर में सभी प्रकार के रोगो की निशुल्क जांच की जायेगी तथा रोगियों को दवाईयां प्रदाय की जायेगी। इस शिविर में ग्वालियर मेडिकल कॉलेज सहित श्योपुर जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। शिविर के दौरान ऑख, नाक, कान, गले की जांच की जायेगी। इसके साथ ही मानसिक स्वास्थ्य, टीबी रोग, लेप्रोसी, चमडी रोग, मधुमेह, रक्तचाप सहित खून की सभी प्रकार की जांचे निशुल्क होगी। शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञो द्वारा भी जांच एवं परीक्षण कर उपचार किया जायेगा।
उन्होने बताया कि शिविर के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों के लिए वृद्धजन मूल्यांकन पुस्तिका बनाई जायेगी, इसके लिए ऐसे व्यक्तियों से अपेक्षा है कि वे अपना पासपोर्ट साइज फोटो लेकर शिविर में आये। इसी प्रकार शिविर में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेगे, इसके लिए ऐसे व्यक्ति अपने साथ आधार कार्ड, परिवार आईडी तथा पासपोर्ट साईज फोटो लेकर शिविर में आयें।
विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवाएं रहेगी उपलब्ध
वन समितियो के माध्यम से कराहल में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवाएं उपलब्ध रहेगी। जानकारी के अनुसार शिविर के दौरान शासकीय चिकित्सालय ग्वालियर के अधीक्षक एवं सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ जीएस गुप्ता, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ दीपक शर्मा, डेजिगनेट पीएसएन विभाग डॉ अक्षत पाठक, बाल एवं शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ अवधेश शर्मा एवं चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ विकास यादव तथा जिला चिकित्सालय श्योपुर से चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ विष्णु गर्ग, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ राजेश शाक्य, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ ललित शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा शाक्य, शिशु रोग विशेषज्ञ पीजीएमओ डॉ संजय मंगल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ जीके गोयल तथा मनोरोग विशेषज्ञ डॉ गायत्री मित्तल द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जायेगा।
BREAKING NEWS