श्योपुर, 24 सितंबर 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशानुसार सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई के दौरान संबल योजना के दो मामलो में हितग्राहियों को लाभ दिये जाने के निर्देश दिये गये, इसके साथ ही 6 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना में लाभ देने हेतु पंजीकृत करने की कार्यवाही करने के निर्देश महिला बाल विकास के अधिकारियों को दिये गये।
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में मिलेगा लाभ
सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा जनसुनवाई के दौरान ग्राम मेवाडा का टपरा निवासी श्रीमती छोटी बाई बैरवा को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना की राशि ट्रांजेक्शन फेल होने के कारण नही मिलने पर पुनः राशि खाते में भेजने के निर्देश दिये गये। श्रीमती छोटी बाई ने बताया कि उसके पति स्व. श्री बृजेश बैरवा की मृत्यु मोबाइल चार्जर लगाते समय करंट लगने से हो गई थी, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत आवेदन के उपरांत राशि अभी तक खाते में नही आई है। इस पर तत्काल परीक्षण कराया गया तो ज्ञात हुआ कि हितग्राही महिला का बैंक खाताा कियोस्क में होने के कारण 4 लाख रूपये की राशि का ट्रांजेक्शन नही हो पाया और भुगतान फेल हो गया। इस पर महिला को जानकारी दी गई कि अपना बैंक खाता किसी बैंक शाखा में खुलवाकर उसकी पासबुक की फोटोकॉपी उपलब्ध कराई जाये, जिससे पुनः ट्रांजेक्शन किया जा सकें।
इसी प्रकार श्रीमती ममता गुप्ता निवासी सुमरेरा को अवगत कराया गया कि संबल योजना के तहत ईपीओ जारी हो चुका है तथा राज्य स्तर से बैंक खाते में दो लाख रूपये की राशि शीघ्र ही प्राप्त होगी। उक्त महिला द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था कि उसके पति स्व. श्री विष्णु गुप्ता बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। परीक्षण उपरांत महिला को जानकारी दी गई कि योजना के तहत आकस्मिक मृत्यु के लिए दो लाख रूपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है।
स्पॉन्सरशिप योजना में मिलेगा लाभ
सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा जनसुनवाई के दौरान ग्राम मानपुर निवासी श्रीमती फोंरती बाई पत्नि स्व. श्री धन्ना लाल तथा श्रीमती रमेशी बाई आदिवासी निवासी ग्राम बलावनी के आवेदन पर बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत लाभ दिये जाने के निर्देश महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिये गये। श्रीमती फोंरती बाई ने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है तथा उसके तीन बच्चे है, जिनके पालन पोषण में कठिनाई आ रही है। इस प्रकार जनसुनवाई में अपनी दादी श्रीमती रमेशी बाई के साथ आये तीन बच्चों को भी योजना अंतर्गत लाभ दिये जाने के निर्देश दिये गये।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।
विजयपुर में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित
अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी की अध्यक्षता में विजयपुर में जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुआ। जनपद पंचायत कार्यालय विजयपुर के सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनो के निराकरण की समय सीमा तय करते हुए निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर एसडीएम उदयवीर सिंह सिकरवार, सीईओ जनपद आफिसर सिंह गुर्जर, तहसीलदार वीरपुर श्रीमती प्रेमलता पाल, नायब तहसीलदार नरेन्द्र जैन सहित विभिन्न विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।