श्योपुर, 19 /9/ 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित सांसद एवं विधायक निधि से स्वीकृत कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये कि जिन कार्यो में तकनीकी स्वीकृति अपेक्षित है, उनकी तकनीकी स्वीकृति शीघ्रता से जारी की जायें। इसके साथ ही प्रगतिरत कार्यो को समय सीमा में पूर्ण कराया जाये और जो नवीन कार्य स्वीकृत किये गये है, उन्हें शुरू कराया जायें।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिये कि प्राथमिकता के साथ प्रगतिरत कार्यो को पूर्ण करें तथा पूर्णता प्रमाण पत्र जिला योजना कार्यालय को प्रस्तुत किये जाये। उन्होने कहा कि प्रगतिरत कार्यो की जानकारी से संबंधित प्रपत्र में कार्य किस स्तर पर प्रगतिरत है, उसकी जानकारी भी समायोजित की जायें। उन्होने निर्देश दिये कि सभी क्रियान्वयन एजेंसी प्रत्येक माह की 5 तारीख को कार्यो की प्रगति के संबंध में जानकारी भेजना सुनिश्चित करें।
जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान ने बताया कि सांसद निधि के तहत क्रियान्वयन एजेंसी पीडब्ल्यूडी अंर्तगत 7, जनपद पंचायत विजयपुर अंतर्गत 35, जनपद श्योपुर अंतर्गत 13, जनपद कराहल अंतर्गत 18 तथा नगरपालिका श्योपुर अंतर्गत 5 कार्य प्रगतिरत है। इसी प्रकार विधायक निधि के तहत जनपद विजयपुर के 9, जनपद श्योपुर के 34, जनपद कराहल के 16, नगरपालिका श्योपुर के 6, नगरपरिषद बडौदा के 5 एवं नगरपरिषद विजयपुर के 2 कार्य प्रगतिरत है। उन्होने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में विधायक निधि से विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 81.24 लाख के 13 तथा श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 162.60 लाख रूपये के 170 कार्य स्वीकृत किये गये है।
बैठक में जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान, सीएमओ सतीश मटसेनिया, सीईओ जनपद श्योपुर एसएस भटनागर, पीडब्ल्यूडी के प्रभारी कार्यपालन यंत्री विष्णु भगवान अग्रवाल, आरईएस से पंकज राजपूत, जनपद विजयपुर से सहायक यंत्री सहित अन्य अधिकारी, सब इंजीनियर उपस्थित थे। इसके साथ ही जनपद सीईओ कराहल अभिषेक त्रिवेदी वर्चुअली माध्यम से बैठक में शामिल हुए।