श्योपुर, 11 सितंबर 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड से जवाहर नवोदय विद्यालय मालकानगिरी उडीसा से वापस आये छात्रों ने अपने अभिभावको के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर भेंट की। यह छात्र माइग्रेशन प्रोग्राम के तहत नवोदय विद्यालय श्योपुर से उड़ीसा के मालकानगिरी नवोदय विद्यालय में पढ़ने के लिए गए थे। अब ये छात्र अकादमिक सत्र श्योपुर में ही पूर्ण करेगे।
मालकानगिरी पढने गये श्योपुर के बच्चों को वहां समस्या होने पर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली के अधिकारियों से चर्चा के दौरान प्रस्ताव रखा था कि इस सत्र के लिए बच्चों को श्योपुर विद्यालय में पढ़ने दिया जाए जिस पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा सहमति प्रदान की गई थी, इसी क्रम में बच्चें आज जवाहर नवोदय विद्यालय श्योपुर में वापस आ गये है। श्योपुर आने पर छात्रो द्वारा प्रिंसिपल एवं अभिभावको के साथ कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड से भेंट की गई। इस अवसर पर प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय श्योपुर केके कटियार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक गर्ग भी मौजूद रहें।
BREAKING NEWS