श्योपुर, 04/9/ 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आयुष मिशन अन्तर्गत आयुष विभाग द्वारा जरावस्था (वृद्धावस्था) स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) पाण्डोला, सोन्ठवा, बगवाज, कराहल, सूसवाडा एवं इकलौद में 5 सितंबर को प्रात 9 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित किये जायेगे। जिला आयुष अधिकारी डॉ जीपी वर्मा ने बताया कि शिविर में वृद्धावस्था वाले मरीजों के विभिन्न रोगों जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, जोड दर्द, श्वास रोग, उदर रोग, मूत्र रोग, अर्श रोग आदि का उपचार किया जाएगा साथ ही बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन आदि जांचे की जाएंगी।
उन्होने बताया कि पूरे प्रदेश में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में एक साथ वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत वृद्धजनो की स्वास्थ्य देखभाल एवं उनकी आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हेतु स्वास्थ जागरूकता के साथ ही उनके स्वास्थ्य का मूल्यांकन एवं चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा।
इसके साथ ही नियमित शारीरिक व्यायाम, योग प्राणायाम संतुलित आहार, तनाव प्रबंधन, दिनचर्या आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि श्योपुर जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरो पर वृद्धावस्था वाले मरीजों का नियमित रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। उन्होने सभी से अपील की है कि उक्त शिविर में बुजुर्गो को अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लाकर स्वास्थ्य लाभ उठाये।
उन्होने बताया कि उक्त शिविर का अधिक से अधिक लाभ लोगों को मिले, इस उद्देश्य के साथ संबंधित आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों में प्रचार-प्रसार के माध्यम से जानकारी दी गई तथा रैली का आयोजन किया गया।
BREAKING NEWS